Dainik Haryana News

8 Lane Expressway: हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगा देश का पहला 8 लेन एक्सप्रेस-वे

 
8 Lane Expressway: हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगा देश का पहला 8 लेन एक्सप्रेस-वे
Haryana News : हरियाणा सरकार परिवहन को सुरक्षित करने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण कर रही है। हरियाणा में देश का पहला 8 लेन हाईवे बनाया जा रहा है जो हरियाणा के एक जिले से होकर गुजरेगा। आइए खबर में जानते हैं कौन से जिले से होकर गुजरेगा ये हाईवे। Dainik Haryana News :#8 Lane Expressway (New Delhi) : दिल्ली को गुरूग्राम से जोड़ने के लिए द्वारका एक्सप्रेव( Dwarka Express) बनाया जा रहा है। इस एक्सप्रेव(Expressway) के बनने के बाद लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी और रोड़ हादसे में कमी आएगी। आंकड़ों का कहना है कि इस एक्सप्रेव(Expressway) को बनाने की लागत 9 हजार करोड़ रूपये आएगी। एक्सप्रेव हरियाणा में 18.9 किलोमीटर और दिल्ली में 10.1 किलोमीटर तक फैलेगा। READ ALSO : Ind vs WI: दूसरे टेस्ट मैच में दिखाई दे सकती है वेस्टइंडीज की अलग प्लेइंग 11 यह विशेष नियंत्रित एक्सप्रेव(Expressway) होगा और पहली बार देश में 8 लेन हाईवे बनने जा रहा है। एक्सप्रेव(Expressway) बनने के बाद देश की सड़कों पर भीड़ कम होगी और आने जाने का समय कम होगा। इनमें फ्लाईओवर, रैंप, सुरेंगे, अंडरपास, ओवरपास, वायाडक्ट और सभी सड़कों की सरंचनाएं की जाएंगी। ये एक्सप्रेव के बनने से देश में प्रदूषण कम होगा और विमानन सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस एक्सप्रेव को काफी मजबूति के साथ बनाया जाएगा जिसमें कई लाख टन लोहा, कंक्र्रीट का उपयोग होगा। एक्सप्रेव(Expressway) के बनने के साथ साथ इंजिनियरिंग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लोगों को आरामदायक सफर करने में मदद मिलेगी। एक्सप्रेव(Expressway) को शिवलिंग से शुरू किया जाएगा और हरकी दौला टोल चौराहे तक पूरा किया जाएगा। READ MORE :Eng vs Aus Fourth Test: पहले दिन का खेल खत्म होने तक दोनों ही टीमें बराबरी पर यह एक्सप्रेव 34 किलोमीटर चौड़ा होगा और हरियाणा में इसकी लंबाई 18.9 किलोमीटर व दिल्ली में 10.1 किलोमीटर होगी। सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों और वाहनों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सड़कों पर होने वाले हादसों से राहत मिलेगी।