Dainik Haryana News

Bank News : इस बिजनेस के लिए SBI दे रहा 50 लाख की मदद, आज ही करें अप्लाई

 
Bank News : इस बिजनेस के लिए SBI दे रहा 50 लाख की मदद, आज ही करें अप्लाई
Bank Loan : अगर आप इस स्कीम के तहत लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप 10 से 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन को चीफ प्रमोटर और चीफ एग्जीकेटिव ही अप्लाई कर सकते हैं। कैश क्रेडिट कार्ड वाले लोन की समीक्षा की जाती है। लोन के साथ आपके बिजनेस की भी समीक्षा की जाएगी।     Dainik Haryana News :  SBI News : अगर आप किसी बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास पैसों की परेशानी आ रही है तो आपको किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि SBI की और से बिजनेस करने के लिए 50 लाख रुपए तक कालीन दिया जा रहा है।    

जानें किन्हें मिलेगा लोन

  READ ALSO : HPSC नए दी जानकारी, सभी पदों के लिए होगी दो परीक्षा   बैंक आपको फिक्स्ड एसेट वर्क कैपिटल के लिए लोन दे रहा है। बैंक की और से जानकारी मिल रही है कि sme smart score एक कैश और क्रेडिट लोन सुविधा है। एस एम ई के तहत आने वाले सेक्टर जैसे, प्राइवेट ,लिमिटेड, पब्लिक, पार्टनरशिप कंपनी इस लोन के लिए आवेदन कर सकती हैं।   READ MORE : Business News : ये बिजनेस आपको कुछ ही समय में बना देगा करोड़पति, जाने कैसे   अगर आप इस स्कीम के तहत लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप 10 से 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन को चीफ प्रमोटर और चीफ एग्जीकेटिव ही अप्लाई कर सकते हैं। कैश क्रेडिट कार्ड( cash credit card) वाले लोन की समीक्षा की जाती है। लोन के साथ आपके बिजनेस की भी समीक्षा की जाएगी। सभी लोन की समीक्षा एक साल के आधार पर की जाएगी। टर्म लोन के लिए रीपेमेंट का समय सात वर्ष का होगा।