{"vars":{"id": "112803:4780"}}

NX 500 Adventure Tourer Bike :  होंडा की नई बाइक लॉन्च, कीमत 6 लाख से भी कम
 

Honda New Launching :  हाल ही में होंडा कंपनी ने अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 6 लाख से भी कम की रखी गई है। यह आपके पास सुनहरा मौका है इस शानदार बाइक को सस्ती कीमत पर खरीदने का।
 
 

Dainik Haryana News, NX 500 Adventure Tourer Bike Price (New Delhi) :   होंडा ने एन एक्स 500 एडवेंचर टूरर लॉन्च कर दी है। होंडा की सभी बड़ी बाइकों की तरह एन एक्स 500 को देशभर में कंपनी की बिगविंग डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। एन एक्स 500 की डिलीवरी अगले महीने से शुरू होने वाली है। इसकी कीमत 5.90 लाख रूपये रखी गई है। यह CBU रूट से इंपोर्ट करके यहां उपलब्ध कराई गई है। यह बिगविंग लाइनअप में ट्रांसलैप 750 और अफ्रीका ट्विन जैसे अन्य फ्लैगशिप ADVs के साथ शामिल हुई है।

Read Also :  इस त्योहारी सीजन में इतनी कम कीमतों में खरीद सकते हैं कार, Honda Cars India and Bajaj Finance ने मिलाया हाथ


NX 500 में नया एलईडी हेडलाइट, नया 5-इंच डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी), इन-बिल्ट नेविगेशन और बैकलिट फोर-वे टॉगल स्विच मिलते हैं. 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंटेशन में होंडा रोडसिंक की आईओएस/एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है. इसकी स्क्रीन कस्टमाइजेबल है और राइडर अपने हिसाब से डिस्प्ले स्टाइल चुन सकता है. बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी है.

होंडा NX 500 को पावर देने के लिए समान 471सीसी लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो आउटगोइंग  सीबी500एक्समें आता था. हालांकि, इस यूनिट को नए इसीयू के साथ अपडेट किया गया है, जिसके बारे में होंडा का दावा है कि यह इसे स्मूथ बनाता है. इंजन 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम आउटपुट देता है. इसे स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Read More : Honda ने बिना बताए लॉन्च कर दी धाकड़ बाइक, नहीं थी कोई जानकारी

NX 500 के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के निर्देशक योगेश माथुर ने कहा, हमें EICMA 2023 में वैश्विक शुरूआत के तीन महीने के अंदर भारतीय बाजार में बिल्कुल नया NX 500 पेश करते हुए खुशी हो रही है। हमें पूरा भरोसा है कि NX 500 निश्चित रूप से भारत में ADV खरीदारों को उत्साहित करेगा।