{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rolls Royce Spectre :  ये है भारत की सबसे महंगी कार, कीमत इतनी सुनकर दंग रह जाएंगे आप

​​​​​​​

Spectre Company :  लग्जरी कारों के शौकीन तो सभी होते है। अगर आप भी लग्जरी कार के शौकीन है और उसे खरीदना चाहते है तो आज हम आपका एक ऐसी लग्जरी कार के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में बिकने वाली कारों में सबसे ज्यादा महंगी है।
 

Dainik Haryana News, India Most Expensive Car (New Delhi)  :   आजकल के समय में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदते है। इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री हो गई है जो रोल्स रॉयस स्पेक्टर है।  यह दो डोर इलेक्ट्रिक कूप इंडिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। भारतीय मार्केट में अल्ट्रा लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की एंट्री हो गई है। इसे भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।

Read Also : company Tata will increase the prices of all cars: टाटा माटर्स की कारों की कीमता में अगले महीने हो रही बढ़ोतरी

Rolls Royce Spectre Price  : 
स्पेक्टर, भारत में रोल्स रॉयस की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में एंट्रा का प्रतीक है। इसकी प्राइसिंग कलिनन और फैंटम के बीच है। इसकी कीमत 7.5 करोड़ रूपये है। स्पेक्टर में 102kWh  बैटेरी पैक है।

Rolls Royce Spectre Battery : 
स्पेक्टर में 102kWh  बैटरी पैक है. इसके प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जो 585bhp संयुक्त पावर और 900Nm का टॉर्क आउटपुट देती हैं. स्पेक्टर की बैटरी को 195 किलोवाट के चार्जर से सिर्फ 34 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं, 50kW DC चार्जर से 95 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.रोल्स रॉयस के अनुसार, यह 530 किमी रेंज दे सकती है. यह 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है.

Rolls Royce Spectre Features :  
इस इलेक्ट्रिक कूप में चौड़ी फ्रंट ग्रिल स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ अल्ट्रा-स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), एयरो-ट्यून्ड स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी, बोल्ड शोल्डर लाइन्स और स्लोपिंग रूलाइन हैं.स्पेक्टर का वजन 2,890 किलोग्राम है. इसे रोल्स रॉयस के ऑल-एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो आर्किटेक्चर ऑफ लक्ज़री के रूप में प्रसिद्ध है. 

Read More : Electric Cars In India : साल 2030 तक भारत में इतने प्रतिशत कार हो जाएंगी इलेक्ट्रिक, क्या आपने खरीद ली है