Samsung के इस फोन ने 3 दिन में पार की 2.5 लाख की प्री-बुकिंग
Dainik Haryana News, Samsung Galaxy S24 series Features (New Delhi) : मार्केट में एक नया फोन लॉन्च हो गया है। 17 जनवरी को Samsung ने देशभर में Galaxy S24 लॉन्च की जिसमें भारत भी शामिल है। Samsung ने Galaxy S24 series के लिए 3 दिन में ही 2 लाख 50 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग्स का रिकार्ड बनाया है। इससे पता चला रहा है लोगों को नया फोन बेहद ही पसंद आ रहा है। पिछले साल 2023 में Galaxy S23 को इतनी सारी प्री-बुकिंग्स मिलने में 21 दिन लग गए थे।
Read Also : Samsung Galaxy S23 भारत में लॉन्च, नहीं मिल रहा ये फीचर
Galaxy S24 series के लॉन्च के बाद, देश के उत्सुक ग्राहकों को S24 ट्रायो को प्री-बुक करने का मौका मिला। जबरदस्त दिलचस्पी और मांग के जवाब में दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज ने एक प्रेस के रिलीज जारी कर भारत में प्री-बुकिंग चरण के दौरान Galaxy S24 series को मिली।
Galaxy S24 Series Pre Bookin
Samsung ने Galaxy S24 series के लिए 3 दिन में ही 2 लाख 50 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग्स का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पता चलता है लोगों को यह फोन बहुत पसंद आ रहा है। कंपनी ने नहीं बताया कि S24, S24+ या S24 Ultra में से किसकी सबसे ज्यादा बुकिंग्स हुई।
Samsung Galaxy S24 Series Price In India
Galaxy S24 तीन तरह से मिलता है - एक 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ, दूसरा 8GB RAM और 512 GB स्टोरेज के साथ, और तीसरा 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ. इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 79,999 रुपये, 89,999 रुपये और 99,999 रुपये है. ये तीन रंगों में आते हैं - Black, Yellow और Violet.
Read More : पहली बार इतने सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra, आप भी उठाए मौके का फायदा
Galaxy S24 + दो तरह से मिलता है - एक 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ, दूसरा 12 GB RAM और 512 GB स्टोरेज के साथ. इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 109,999 रुपये और 129,999 रुपये है. ये दो रंगों में आते हैं - Black और Violet.
Galaxy S24 Ultra तीन अलग-अलग स्टोरेज के साथ आता है - 256 GB , 512 GB और 1 GB . ये ज़बरदस्त फोन हैं, इसलिए इनकी कीमत भी ज़बरदस्त है - 129,999 रुपये, 139,999 रुपये और 159,999 रुपये. ये तीन रंगों में मिलते हैं - टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम
ली जबरदस्त रिस्पॉन्स को हाइलाइट किया है.