Bank FD Interest Rates In January : 4 सरकारी बैंक एफडी पर दे रहे 8.40 प्रतिशत का ब्याज, अभी दौड़ कर जाएं बैंक
Dainik Haryana News, 500 Day Bank FD Interest Rate In 2024(नई दिल्ली): साल 2024 शुरू होते ही कई सरकारी बैंकों ने एफडी पर ब्याज की दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर दिया है। एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है और कुछ बैंकों ने स्पेशल एफडी की अंतिम तारिख को भी बढ़ा दिया है। ऐसे ही 4 बैंकों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने एफडी की ब्याज दरों में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है। इन बैंकों में पीएबी और फेडरल बैंक भी शामिल है।
फेडरल बैंक(Federal Bank FD Interest Rate) :
READ ALSO :FD Interest Rate : 400 दिन की एफडी पर ये बैंक दे रहा बंपर ब्याज, 1 लाख रूपये में मिल रहे इतने पैसे
हम बात करेंगे 500 दिन वाली एफडी की जिस पर फेडरल बैंक सामान्य ग्राहक को 7.75 प्रतिशत व बुजुर्गों को 8.25 फीसदी की दर से एफडी पर ब्याज देता है। अब की बात की जाए तो बुजुर्गों को 500 दिन वाली एफडी पर 8.40 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। बैंक नॉर्मल ग्राहकों के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3% से 7.75% के बीच एफडी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 3.50% से 8.25% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. और 1 करोड़ से लेकर 2 करोड़ वाली गैर-निकासी एफडी पर 7.90 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank of Baroda FD Interest Rate in January 2024):
बैंक ने मैच्योरिटी पीरियड के साथ स्पेशल शॉर्ट टर्म एफडी को लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है। बैंक की तरफ से 360डी नाम से नई एफडी को लॉन्च किया है जिसमें सामान्य ग्राहकों को ब्याज 7.10 प्रतिशत मिलता है और बुजुर्गों को ब्याज 7.60 प्रतिशत की पेशकश की जा रही है। बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए नॉर्मल ग्राहकों को 4.45% से 7.25% के बीच ब्याज दे रहा है. बुजुर्गों को 50 बेसिसि प्वाइंट से ज्यादा की ब्याज दरें प्रदान की जा रही हैं। सभी बैंकों द्वारा एफडी की नई ब्याज दरें जनवरी 2024 से ही लागू हो चुकी हैं।
आईडीबीआई बैंक एफडी की ब्याज दरें(IDBI Bank FD interest rates) :
यह बैंक सामान्य ग्राहक को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3 से 7 प्रतिशत के बीच में ब्याज देता है। व बुजुर्गों को 3.50 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank Latest FD Interest Rates) :
इस बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में जनवरी महीने में दो बार बदलाव किए हैं। 300 दिन वाली एफडी पर 50 बीपीएस की बढ़ोतरी कर सामान्य ग्राहकों को 6.25 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया है और सीनियर सिटिजन के लिए 7.55 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान की है। बैंक ने इस बार 80 बेसिस प्वांइट की बढ़ोतरी की है। सीनियर सिटीजन को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% का ब्याज दिया जा रहा है. बदलाव के बाद, बैंक रेगुलर कस्टर के लिए 3.50% से 7.25% के बीच ब्याज दर दे रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4% से 7.75% के बीच में ब्याज दिया जा रहा है।