Easy Small Business Idea : नौकरी को छोड़ इस बिजनेस की करें शुरूआत, हर महीने 10 लाख की कमाई करने के लिए सरकार भी करेगी मदद
Dainik Haryana News, Most Successful Business Idea (New Delhi) : आजकल के समय में युवाओं में नौकरी को छोड़कर खुद का बिजनेस करने का क्रेज फैला हुआ है। हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में आपको बता रहे है जिसमें आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा। यह बिजनेस MSME स्कीम से जुड़ा है। इस बिजनेस को शुरू करने पर केंद्र सरकार भी आपकी मदद करेगी। सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्सरिंग की है उस हिसाब से आपको सालाना 10 लाख रूपये का प्रॉफिट हो सकता है।
Read Also : Low Investment Business Idea:आज ही शुरू करें यह पैकेजिंग का बिजनेस और आए दिन होगी मोटी कमाई
शुरू करें यह बिजनेस ट्रेंडी और स्टाइलिस फुटवियर की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। फुटवियर की बढ़ती डिमांड के चलते आप इस सेक्टर में अपना करियर बना सकते हैं। आप फुटवियर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर इसकी डिमांड ऐसे ही बनी रही तो आपका कारोबार सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा है। इस बिजनेस के लिए सरकार अपनी मुद्रा स्कीम के तहत सपोर्ट भी कर रही है।
क्या है प्रोजेक्ट कॉस्ट फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू होने में पूरा खर्च 41.32 लाख रूपये आंका गया है। लेकिन इसमें से आपको सिर्फ 16.32 लाख रूपये निवेश करना होगा।
जमीन- 4 लाख रुपए
बिल्डिंग- 8 लाख रुपए
प्लांट एंड मशीनरी- 19,85,990 रुपए
इलेक्ट्रिफिकेशन- 96,610 रुपए
प्री ऑपरेशन खर्च- 35,000 रुपए
अन्य खर्च- 33,000 रुपए
वर्किंग कैपिटल- 7,81,450 रुपए
कुल- 41,32,050 रुपए
लोन देकर सपोर्ट करेगी सरकार
वर्किंग कैपिटल लोन: 3 लाख रुपए
टर्म लोन: 22 लाख रुपए
ये लोन मुद्रा स्कीम के तहत किसी भी बैंक से आसानी से हो जाएगा.
ऐसे होगा प्रॉफिट
16.32 लाख रुपए के निवेश पर जो एस्टीमेट तैयार किया गया है, उस लिहाज से मंथली टर्नओवर 9,07,050 रुपए हो सकता है.
कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन- 8,26,080 रुपए मंथली
नेट प्रॉफिट- 80,970 रुपए मंथली
सालाना बिक्री- 108.90 लाख रुपए
सालाना प्रॉफिट- 9.72 लाख रुपए
Read More : Online Business Idea: मिलिए 150 बार रिजेक्ट होने वाले शख्स से, जो आज है 64 हजार की कंपनी का मालिक
कैसे करें लोन के लिए अप्लाई इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक से अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें ये डिटेल देनी होगी। नाम पता, बिजनेस शुरू करने का एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती। लोन का अमाउंट 7 साल में लौटा सकते हैं।