{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Price : सोचे-चांदी की कीमतों में इतनी तेजी देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली 
 

Gold- Silver Price : जैसा कि आप जानते हैं सोने व चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को सोने के गहने खरीदने में काफी परेशानी हो रही है। सोने की कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। आइए खबर में जानते हैं आज सोने की ताजा खबरें। 
 

Dainik Haryana News,Today Gold Price(नई दिल्ली): साल 2023 में पूरे साल दोनों ही चमकती धातुओं की कीमतों में उतार चढाव देखने को मिला है। ऐसे में अब साल के पहले ही महीने में सोने के भाव 64 हजार के के करीब पहुंच गया है जिसके बाद कीमतों ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। महीने के चौथे दिन सोने की कीमतें 64 हजार से नीचे आ गया है और कीमतें 63,970 रूपये पर कारोबार कर रहा है।

Delhi bullion market:

Delhi सर्राफा बाजार में आज 230 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी सत्र में 10 ग्राम सोने के रेट 64 हजार पर बंद हुआ था और चांदी की बात की जाए तो 400 रूपये की गिरावट के साथ 78,400 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बंद हुआ था।

READ ALSO :Business Idea : 20,000 लगाकर शुरू करो यह बिजनेस और रोजाना कमाओ ₹1500 तक आसानी से

चेक करें इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें :

इंटरनेशनल मार्केट(International Market) में सोना गिरावट के साथ 2,059 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 23.60 डॉलर प्रति औंस रही. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने की कीमतें :

आज एमसीएक्स मार्केट(MCX Market) में सोने की कीमतों पर ध्यान दिया जाए तो 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62, 551 रूपये प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी के रेट 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,475 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

READ MORE :Small Business Idea : छोटे से बिजनेस से खड़ा किया लाखों का टर्नओवर


क्या रिकॉर्ड लेबल पर पहुंच सकता है सोना?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज(HDFC Securities) के वरिष्ठ शोध विश्लेषक सौमिल गांधी(Senior Research Analyst Saumil Gandhi) का कहना है कि डॉलर सूचकांक में आई मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेज बढ़ोतरी के बाद सोने की कीमतों पर दबाव आ रहा है। मार्केट में 2059 डॉलर प्रति औंस पर रहा है और इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव 14 डॉलर कम पर बंद हुआ था।