Govt. Scheme : घर बनाने के लिए केंद्र सरकार इन परिवारों को दे रही 1.5 लाख रूपये, आप भी करें आवेदन
Dainik Haryana News,Shramik Sulabh Yojana(चंडीगढ़): आमजन की सहायता के लिए सरकार की तरफ से 'श्रमिक सुलभ योजना' को लॉन्च किया गया है जिसके तहत 1.5 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। इस योजना का लाभ उन लोगों को दिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।
अगर आप योजना के तहत मांगी गई शर्तां को पूरा कर लेते हैं तो सरकार गरीब लोगों को 1.5 लाख रूपये की सौगात देती है। आर्थिक तंगी की वजह से जो लोग घर नहीं बना पा रहे हैं, ऐसे लोगों को श्रमिक सुलभ योजना का लाभ दिया जाता है। श्रमिक सुलभ योजना को साल 2016 में 'राजस्थान सरकार' द्वारा शुरू किया गया था।
READ ALSO :Delhi News:शराब नीति घोटाले में संजय सिंह ने हाई कोर्ट का रुख किया
योजना में आवेदन के लिए इन कागजात की होगी जरूत :
1. आधार कार्ड(Aadhar Card)
2. बैंक खाता पासबुक(Bank Pasbook)
3. पासपोर्ट साइज फोटो(Photo)
4. निवास प्रमाण पत्र(Address proof)
5. जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)
6. बीपीएल राशन कार्ड(BPL Ration Card)
7. आय प्रमाण पत्र(Income Certificate)
8. मोबाइल नंबर
READ MORE :Haryana News: हरियाणा में अगले तीन दिन नहीं होंगे पटवार खाने से जुड़े कामकाज
इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ :
'श्रमिक सुलभ आवास योजना'(Shramik Sulabh Yojana) का लाभ लेने के लिए कम से कम एक साल का रजिस्टेशन होना चाहिए। श्रमिक सुलभ आवास योजना(Shramik Sulabh Yojana) के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से ही आप आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आपसे कागजात को मांगा जाएगा और उन्हें ध्यान से भर देना होगा।