Funny Jokes in Hindi: मां आधी रात को कमरे में आकर बोली- पुत्र तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है? फनी जोक्स
Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes(New Delhi): महंगाई का दौर चल रहा है इसलिए दोस्तों व्यक्ति हर समय किसी न किसी समस्या से गिरा रहता है जिसकी वजह से चिंता होना लाजमी है। पूरे दिन कामकाज करने के बाद व्यक्ति के पास इतना समय नहीं बचता कि वह किसी अपने यार दोस्त के पास जाकर अपनी चिंताओं को हंस बोलकर दूर कर सके, लेकिन हम किस मर्ज की दवा है आपके लिए घर बैठे लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक फनी जोक्स जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी सारी चिंताएं पल भर में भूल जाएंगे आपके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी। हमारे फनी जोक्स पढ़कर खुद भी हंसते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसते रहे।
1. मां आधी रात को कमरे में आकर बोली- पुत्र तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
कालू - हां मां …फिर?
मां – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा…नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी हरामी कहीं का।
Read Also: परिवार से झगड़ा कर आई थी,आज बन गई फेमस ऐक्ट्रेस
2. मैडम - आज पहली बार तुम क्लास में बातें कर रही हो.
रोज तो सिर झुका कर मेरा लेक्चर सुनती थी…
पिंकी - वो मिस आज मेरा नेट पैक खत्म हो गया था।
Haryanvi Chutkule
3. गोलू - मम्मी आपको जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूं…?
माँ - केक पर कैंडल की जगह अपना फोन जला देना।
4. रानी एक सांड को घी चुपड़ी रोटी खिला रही थी.
वहां खड़े सज्जन को संदेह हुआ कि कदाचित वो महिला, सांड को गाय समझ रही है…
व्यक्ति- बहन ये सांड है गाय नहीं आप इसे रोटियां खिला रही हैं, किंतु यह प्रतिदिन गांव में तीन चार लोगों को सींग मारकर हड्डियां तोड़ देता है…
रानी - भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है..मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं… उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है।
Read Also: 10 सालों में अक्षय कुमार ने की इतनी फ्लोप फिल्में, चेक करें लिस्ट
5. हस्बैंड - तुम्हें मालूम नहीं, ज्यादा बैंगन खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है.
वाइफ - ये बात तो तुमको पिछले जन्म में सोचनी चाहिए थी।
6. बीवी - मैं घर छोड़ कर जा रही हूं.
पति देव - मैं भी बाबा जी के पास जा रहा हूं.
बीवी - मुझे मांगने के लिए?
पति देव - नहीं बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है।
7. प्रिंसिपल - Date और तारीख में क्या अंतर है ?
सारी Class चुप
चंपू - सर, Date में Girlfriend के साथ जाते हैं और तारीख में वकील के साथ।