{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Latest Funny Jokes: जोक्स और हरियाणवी चुटकुले का मजा 

New Funny Jokess: व्यक्ति को हर समय हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए। अगर व्यक्ति हस्त मुस्कुराता रहेगा तो बहुत सी परेशानियों से बचा रहेगा। जीवन में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए।

 

Dainik Haryana News, Entertainmnen News(चंडीगढ़):  हंसने हंसाने में फनी जोक्स काफी सहायक होते हैं। हमारे न्यूज़ चैनल पर आपको फनी जोक्स बड़ी आसानी से मिल जाएंगे जो आपको हंसाने में काफी मददगार होंगे। हमेशा हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए जिससे जीवन में आने वाली बहुत सी मुश्किलें दूर हो जाती है और चिंता आपके पास भी नहीं भटक पाती। जोक्स और हरियाणवी चुटकुले का मजा लेने के लिए हमारी न्यूज़ चैनल के साथ जुड़िए और बैल आइकन को दबा दीजिये। 

1. राजू बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
चिंकी -बद्तमीज, क्या कर रहे हो
राजू - आईटीआई और आप?
लड़की ने की चप्पलों से पिटाई।

Read Also:हमारे चैनल पर आपको बिल्कुल ही शुद्ध शाकाहारी चुटकुले देखने को मिलेंगे

2. मोबाइल ऑपरेटर- हेलो...कौन?
चिंटू - जी मैं चिंटू ।
चिंटू - अच्छा, दिवाली का क्या प्लान है?
मोबाइल ऑपरेटर-199 में 1 GB का 28 दिन के लिए, और आपका क्या प्लान है।
चिंटू :- ड्राई डे है। इसके लिए देसी पीकर सोना है।

3. हरी - तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है? 
सोनम - लोग समय के साथ बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
हरी - वह कैसे? 
सोनम - जब मैं तुमसे मिली थी तब भी बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो। 
हरी चुप।

Read Also: खुद भी हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए

4. पिंकी - जीजा अगर मैं आपकी गालों को चूम लूं, तो क्या करोगे
जीजा- बाबाजी के पास जाऊंगा
पिंकी - वो क्यों?
जीजा- यह बताने की कृपा आनी शुरू हो गई है।

5. पिंटू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी।
हर बार शादी होते होते टूट जाती।
सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
बेचारा एक दिन एक बाबा जी के पास पहुंच गया और बोला-
बाबा जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
बाबा जी ने कहा-शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।