{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Latest Funny Jokes: जबरदस्त फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले

New Funny Jokes: आजकल की भागम भाग भरी जिंदगी में व्यक्ति को हंसने मुस्कुराने तक का समय नहीं मिल पाता व्यक्तियों से गौर मुस्कुराएगा नहीं तो उसका दिमाग चिंताओं से गिरा ही रहेगा। व्यक्ति को हर मुश्किल समय में भी हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए।

 

Dainik Haryana News: Today Funny Jokes(चंडीगढ़):  हम आपके लिए हमारे चैनल पर बड़े ही जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपको हंसा हंसा कर पेट पकड़ने पर मजबूर कर देंगे। ऐसे फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपके चेहरे पर पढ़ते ही मुस्कान ला देंगे। जबरदस्त फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले का आनंद लेने के लिए हमारे चैनल के साथ जुड़ना होगा और बैल आइकन को दबाना होगा। 


1. पिंकी और पूजा बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर - अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में  बड़ी है वो बैठ जाए 
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं सीट खाली।

Read Also: फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले इनको पढ़ने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे

2. Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक
---------
ये वो दौर है जनाबj
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है।

3. सोनू - तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो? 
मोनू (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
सोनू ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो। 
 मोनू घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
मोनू (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो
एक मस्त का Jokes सुनाता तुझे.

Read Also: हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है


5. मैडम - इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
झंडू - बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
मैडम - पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
झंडू - इंसान समझा ही कहां आपने...रोज तो मुर्गा बना देती हो।