{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Funny Jokes: फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले इनको पढ़ने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे

Haryanvi Jokes: अगर आप भी हंसना मुस्कुराना चाहते हैं तो फिर आपको हमारे साथ जुड़ने में देर नहीं करनी चाहिए। हमारे यहां आपको मिल जाएंगे मनोरंजन के बहुत से साधन।

 

Dainik Haryana News: Best Funny Jokes(नई दिल्ली): व्यक्ति को अपनी सेहत अच्छे बनाए रखने के लिए हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है। जब तक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान रहेगी वह मानसिक तनाव से भी मुक्त रहेगा, इसलिए हमेशा हंसते मुस्कुराते रहिए इसका कोई पैसा नहीं लगता। हमने बिना आपका समय बर्बाद किया और बिल्कुल फ्री में आपके लिए हंसने मुस्कुराने का इंतजाम किया है बस आपको हमारे चैनल के साथ जुड़ना और बैल आइकन को दबाना है। हमारे यहां आपको मिल जाएंगे देश दुनिया की ताजा खबरों के साथ फनी जोक्स और हरियाणवी चुटकुले इनको पढ़ने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे। 

 

1. मैडम बच्चे से: तुमने मेरा दिमाग खराब कर दिया, कल तुम्हारे पापा से मिलूंगा
बच्चा : सप पापा से नहीं चाचा से मिलिए, डॉक्टर तो वो हैं.

 

Read Also:  हस्ते रहो गाते रहो मुस्कुराते रहो

 

2. एक ताऊ अपनी बीवी को डिलिवरी के लिये अस्पताल लेकर गया, 
अस्पताल वालो ने 40,000 रुपये मांगें, 
तो आदमी ने कहा कि अगर दो बच्चे जुड़वा हो गये, तो कितनी छूट दोगे?

Desi Funny Jokes

3. Papa ji - अगर तू फिर परीक्षा में फेल हुआ तो मुझे पापा मत बोलना।
रिजल्ट के बाद…
Papa ji - तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा.?
Ladja - दिमाग खराब मत कर सोहनलाल, तूने बाप होने का हक खो दिया है।

Read Also: मां आधी रात को कमरे में आकर बोली- पुत्र तुझे पता है कि पेट्रोल सस्ता हो गया है? फनी जोक्स

4. सोनू - मेरी बीवी इतना मजाक करती है कि क्या बताऊं।
मोनू - कैसे ?
सोनू - कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला।”

5.  प्रिंसिपल ने एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और 
एक बोतल शराब रखी…गधा सारा पानी पी गया 
प्रिंसिपल ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा ?
लड़का - जो शराब नहीं पीता वो गधा है।