{"vars":{"id": "112803:4780"}}

New Funny Jokes: जुड़िए हमारे चैनल के साथ और आनंद लीजिए हरियाणवी चुटकुलों का

Latest Funny Jokes: अगर आपके भी हंसने मुस्कुराने का मन है तो जुड़ जाइए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ और एक से बढ़कर एक हरियाणवी देसी चुटकुलों का मजा लीजिए।

 

Dainik Haryana News: Hindi Chutkule(नई दिल्ली):  व्यक्ति के लिए अच्छे खान-पान के साथ हंसना और मुस्कुराना भी बहुत जरूरी है। व्यक्ति और समय चिंता से गिरा रहेगा तो चाहे वह कितना ही अच्छा खाना क्यों न खाए चिंता अंदर ही अंदर उसे खाई जाती है और बीमारी भी से धीरे-धीरे गिरने लगती है। मानसिक तनाव के चलते व्यक्ति बहुत सी परेशानियों से गिर जाता है। मानसिक तनाव को कम करने का एक ही सबसे आसान तरीका है और वह है फनी जोक्स जिनको पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी और आप मुक्त हो जाएंगे। फनी जोक्स आपको हमारे न्यूज़ चैनल पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे, जुड़िए हमारे चैनल के साथ और आनंद लीजिए हरियाणवी चुटकुलों का।

1. हस्बैंड - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है।
Wife- कौन सा फायदा?
हस्बैंड - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

Read Also: कभी उधार लेकर की थी पढ़ाई, आज हैं 95000 करोड़ की कंपनी का मालिक

2.बीवी - बहुत मोटे हो गए हो तुम।
राजू - तुम भी तो कितनी मोटी हो गई हो।
बीवी - पर मैं तो मां बनने वाली हूं।
राजू - तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूं।

Hindi Funny Jokes

3. सोनू - अरे तू इतना मोटा कैसे हो गया
मोनू - हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना
सोनू - तो?
मोनू - कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है। 

Read Also: किसान का बेटा घर से लेकर निकला 50 रूपये, आज मेहनत के दम पर बना 10,000 करोड़ का मालिक

4. पिंकी - यह कौन सा कानून है कि मैं ही तुम्हें खाना बनाकर दूं।
लालू - पूरी दुनिया का यही कानून है कि कैदी को खाना सरकार ही देती है!

5. सरदार जी पुत्र से- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं सैलरी ज्यादा बताना।
लड़की के पिता लड़के से: बेटा कितना कमा लेते हो?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 70 लाख है लेकिन कट कटा के 9000 मिलते हैं!