Sapna Chaudhary New Dance In Hindi:सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखे वीडियो
Dainik Haryana News,Sapna Chaudhary New Dance (New Delhi):सपना चौधरी अपने डांस को लेकर सोशल मीडियार पर छाई रहती हैं और हर रोज सोशल मीडिया पर नया डांस वीडियों शेयर करती रहती हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती हैं। सपने चौधरी (Sapna Chaudhary New Dance)अपने देसी स्टाइल में बहुत ही जोरदार डांस करती हैं यदि आप ने सपना चौधरी का डांस नहीं देखा तो मानों कुछ नहीं देखा हैं
Dance Vide: https://youtu.be/kuudoGF60tc
Read Also:Sapna Choudhary Dancing in jeans: सपना चौधरी को जीन्स में डांस करते देख, लोगों ने मचा दिया बवाल
सपना चौधरी ने वीडियो में काले रंग की कुर्ति और लाल रंग का सलवार पहना हैं।
जिसमें वह बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही है। जहां उनकी खूबसूरती दिल लूट रही है, तो वहीं उनके कमर की लचक दीवानों के दिलों में तूफान मचा रही है सपना चौधरी के इस वीडियो पर अभी तक 14‘ व्यूज मिल चुके हैं।
देसी क्वीन का ये डांस देख लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं। सपना चौधरी को हरियाणा की बेटी ही नहीं, वहां की आन-बान और शान मानी जाती हैं। जिन्होंने हरियाणवी रागिनी को दुनियाभर में पहचान दिलाई है। यही वजह है कि आज उनके फैंस यूट्यूब पर उनके वीडियोज सर्च कर देखते रहते हैं।
लोगों को बहुत अधिक पसंद आता हैं सपना चौधरी का डांस(People like Sapna Choudhary's dance very much)
हरियाणा की डांसर सपना चौधरी(Sapna Chaudhary Viral Dance) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी ने हरियाणा और कई राज्यों में अपने टैलेंट का जादू बिखेरा हैं। लोग सपना चौधरी का नाम सुनते ही घर दौड़े चले आते हैं उनका डांस देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
इन दिनों सपना चौधरी(Sapna Chaudhary Dance) का एक हरियाणवी गाना फैंस को बहुत अधिक पसंद आ रहा हैं बोल तेरे मीठे पर जोरदार डांस कर रही हैं।