{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Today Funny Jokes: अगर आप भी तनाव मुक्त और डिप्रेशन जैसी बीमारी से बचना चाहते हैं तो हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें

Haryanvi Funny Jokes: व्यक्ति को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए जब तक व्यक्ति खुश रहेगा तब तक बहुत सी समस्याओं से बचा रहेगा और मानसिक तनाव से होने वाली बीमारियों से भी बचा रहेगा.

 

Dainik Haryana News: Desi Chutkule(नई दिल्ली):  अक्सर आपने देखा होगा कि बड़े-बड़े स्तर भी डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तब जाकर वह बड़ी मुश्किल से डिप्रेशन से बाहर निकल पाते हैं। अगर आप भी तनाव मुक्त और डिप्रेशन जैसी बीमारी से बचना चाहते हैं तो हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। फनी जोक्स व्यक्ति कहां से आने में काफी मददगार होते हैं जो आपको हमारे न्यूज़ चैनल पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे,  हमारे चैनल के साथ और फनी जोक्स का आनंद लीजिए। 

1. सुहागरात को राजू अपनी बीवी की गोद में लेटा था,
राजू - अगर मैं मर गया तो? 
बीवी - ऐसा मत कहो जानू।
राजू - अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी? 
बीवी - नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?

Read Also: हमारे फनी जोक्स पढ़ कर खुद भी हंसते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसते रहे

2. सोनू ने मोनू से बोला-
अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो,
तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
सोनू बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा।
मोनू बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा।
सोनू की बात सुनकर मोनू बोला- 
जिसे जिस चीज की कमी होती है, वह वही लेना पसंद करता है।

Jokes in Hindi

3. पापा - पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।
लड़का - हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।
पापा - कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?
लड़का - फेसबुक।

Read Also: मानसिक तनाव से मुक्त रहना है तो व्यक्ति को हंसना और मुस्कुराना बहुत जरूरी

4. पप्पू - यार, मुझे उस लड़की से बचाओ, 
सोहन - क्यों? 
पप्पू - जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा, ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है। 

5. राजू भगवान जी आपके लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान जी बोले-करोड़ों साल के बराबर
फिर राजू बोला -और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान  जी बोले-रत्ती बराबर
लालच से राजू बोला -एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान जी बोले-एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं।