Bulldozer On Illegal Property : हरियाणा के इस जिले में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर, हरकत में सरकार
Dainik Haryana News,Jind News(चंडीगढ़): अवैध कब्जों को हटाने के लिए अधिकारी पुलिस को लेकर साथ चल रहे हैं। जींद जिले में 7 एकड़ में बनी एक कालॉनी पर पीले पंजे से वार किया गया है। इसमें 17 डीपीसी, कच्ची सड़क, दो शौरूम और दो दुकानें हैं जिनको जेसीबी से तोड़ा गया है। सरकार नागरिकों को पहले ही इस बात के लिए अलर्ट कर रही है कि किसी भी सरकारी जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
इसलिए अवैध कॉलोनी काटने वाले किसी भी डिलर के बहकावे में ना आएं और अपने पैसे को बचाकर रखें। किसी को अवैध कॉलोन काटने के लिए अगर कहा जाता है तो उसे बचाएं और खुद के समय व पैसे का भी बचाव करें। अगर कहीं भी अवैध निर्माण होता देखा जा रहा है तो जल्द से जल्द प्रशासन को बता दें, ताकि उसे तभी रोका जा सके। किसी भी सरकार जमीन पर अवैध निर्माण करना गैर कानूनी होता है जिसमें आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।
READ MORE :3 New Bypass In Haryana : हरियाणा के इन जिलों में बनने जा रहे 3 नए बाईपास, सरकार का बड़ा ऐलान