Modi Government : मोदी-मनोहर सरकार ने बदली देश और प्रदेश की तस्वीर
Dainik Haryana News,Viral News(New Delhi): मोदी-मनोहर सरकार ने अपनी जनकल्याणकारी नीतियों से देश और प्रदेश की तस्वीर बदली है । भाजपा सरकार सबका साथ- सबका विकास की नीति के तहत हर वर्ग का विकास कर रही है । उपरोक्त विचार भाजपा के पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने गांव चोचड़ा में ईश्वर शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहे।
READ ALSO :Delhi Weather Today : आज देश में कैसा रहेगा मौसम, चेक करें अपने शहर का मौसम
कार्यक्रम में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़ से उत्साहित बख्शीश सिंह विर्क ने कार्यक्रम आयोजक ईश्वर शर्मा व ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता एवं देश व प्रदेश की जनता मोदी- मनोहर सरकार को तीसरी बार भी सत्तासीन करेगी। ग्रामीणों पूर्व सरपंच सुदामा शर्मा ,प्रदीप सैन ,मुकेश शर्मा,आभे राम शर्मा,मौजी राम , सुभाष शर्मा, जगन्नाथ शर्मा ने जहां पूर्व विधायक का फुल मालाए पहनाकर स्वागत किया वही ईश्वर शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट, तलवार व शॉल भेंट कर बख्शीश सिंह विर्क को सम्मानित किया।
गांव चोचड़ा में ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में बख्शीश सिंह विर्क को समर्थन देने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा ने जो कहा उसे पूरा किया। प्रदेश में युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। इस अवसर पर ज्योति शर्मा, राममेहर शर्मा , संजीव शर्मा, दयानंद शर्मा ,प्रकाश जोगी , रामकुमार कश्यप, अर्जुन कश्यप, देवेन्द्र शर्मा , राजेश प्रजापत,जीत राम प्रजापत, जयभगवान वाल्मिकी, रामकुमार वाल्मिकी,बाबा सुबे सिंह,काला नाई सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।