{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana Pension Update : पेंशन को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से मिलेंगे इतने हजार रूपये
 

Pension Yoajan : अगर आप भी हरियाणा के वासी हैं तो ये खबर आपके काम की है। हरियाणा सरकार ने पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। 
 

Dainik Haryana News,Haryana Pension Scheme(ब्यूरो): हरियाणा के गुरूग्राम जिले के 88,472 पेंशन लाभार्थियों की साल 2024 में मौज होने जा रही है। हरियाणा सरकार पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि जनवरी 2024 से ही बुजुर्गोें को मिलने वाली पेंशन हर महीने 3 हजार रुपये हो जाएगी। गुरुग्राम जिले में 4,479 विकलांग, 5,2559 वृद्धावस्था और 31,434 विधवा पेंशन लाभार्थी पंजीकृत हैं।

READ ALSO :Medical College In Haryana : हरियाणा के इस जिले को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

दिसंबर में पेंशन के 2750 रूपये पहले ही जारी हो चुके हैं और अब पेंशनभोगियों को तीन हजार रूपये का इंतजार है। समाज कल्याण विभाग(Social Welfare Department) के माध्यम से उनके खातों में 2750 रुपये प्रति माह पेंशन जारी की जाती है। पहले पेंशनधारक स्वयं आवेदन करते थे, लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही आपके पास राशि आ जाती है।

READ MORE :Haryana Sarkar Gave Gift : हरियाणा के 4 जिलों को साल के पहले ही महीने मिला बड़ा तोहफा

इस लिस्ट के आधार पर विभागीय कर्मचारी घर-घर जाकर सत्यापन करते हैं और पेंशन के लिए आवेदन करा रहे हैं। कुछ महीने पहले ही हरियाणा सरकार ने विकलांगों, बुजुर्गों, विधावाओं, विधुरों आदि की पेंशन में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है। साल 2024 जनवरी के महीने से ही पेंशन के 3 हजार रूपये अपको मिलेंगे।