Hisar breaking News : हिसार जिले के इन गावों को डिप्टी सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, चेक करें लिस्ट में अपने गांव का नाम
Hisar News Today : हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार जिले के कई गांवों के लिए करोड़ों रूपये की सौगात दी है। लोगों ने डिप्टी सीएम का जोरों से स्वागत किया है। आइए खबर में जानते हैं गांवों की लिस्ट।
Dainik Haryana News,Dushyant Chautala In Hisar Speech(नई दिल्ली): कल यानी बुधवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला(Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) लगभग हिसार जिले के 6 गांवों में गए हैं और वहां जाकर लोगों के सामने करोड़ों रूपये की सौगात दी है जिससे आमजन को फायदा होगा।
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा गया मौजूदा JJP-BJP गठबंधन सरकार ने लोगों को दफ्तरों के चक्कर कटवाने वाली परंपरा को खत्म कर घर बैठे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिलवाने की नई परंपरा शुरू करने का काम किया है। इस मौके पर साथ में श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक और बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग भी वहां मौजूद रहे।
READ ALSO :Haryana Crime : हरियाणा में बड़ा मामला, अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 53 लाख रूपये
किसानों के लिए बड़ी सुविधा :
डिप्टी सीएम(Deputy CM) का कहना है कि किसानों की 14 फसलों को एमएसपी(MSP) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकता है। 18 फल व सब्जियां भावांतर भरपाई योजना(Bhavantar Compensation Scheme) में शामिल किया गया है। सीएम का कहना है कि पहले के समय में किसानों को दो से तीन दिनों तक अपनी फसलों को बेचने के लिए मंडियों में रहना पड़ता था, परंतु अब ऐसा नहीं है। किसानों की फसलों की खरीदारी तुरंत हो रही है जिसके बाद किसान समय पर अपने घर जा सकते हैं। ऐसे में इस सुविधा को और भी बढ़ा दिया जाएगा। फसल बिकने के बाद बैंकों में धक्के खाने की जरूत नहीं है, क्योंकि फसल के पैसे सीधे किसानों के खाते में आते हैं।
उकलाना व बरवाल के इन गांवों को किया लिस्ट में शामिल :
1.सीएम का कहना है कि उकलाना हल्के के गांव भेरी अकबरपुर में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। उकलाना हल्के में पीने के पानी और फिरनी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
2.जलघर को अपग्रेड करने के आदेश जारी किए गए हैं, शहीद ओमप्रकाश जी के नाम पर स्कूल का नाम होगा। उकलाना हल्के के बधावड़ गांव में योग शाला बनाई जाएंगी। गांव में कम्यूनिटी सेंटर बनाने के लिए 75 लाख रूपये को मंजूरी मिली है। गांवों में सूचारू रूप से बसों को चलाया जाए ताकि यात्री आसानी से सफर कर सकें और बच्चे पढ़ने के लिए सुबह जल्द स्कूल व कॉलेजों के लिए जा सकें।
READ MORE :Haryana Weather : हरियाणा में मौसम लेगा करवट, पहाड़ों में बर्फबारी के चलते ठंड का अटैक
उकलाना हल्के(Uklana Hlka) के बालक गांव में नया रजबाहा बनने पर किसानों को 1500 एकड़ जमीन पर सिंचाई करने में मदद मिलेगी। 80 लाख रुपये की लागत से बनी फिरनी का उद्घाटन किया। जल्द ही गांव में कबड्डी कोच की नियुक्ति की जाएगी। जो सड़क 60 लाख रूपये की लागत से बनने जा रही है उसका शिलान्यास(Dushyant Chautala breaking News) किया गया है। जमीन मिलते ही आईटीआई बनाई जाएगी और बरवाला हल्के के सुलखनी गांव में दे रात होने पर लोगों में उत्साह दिखा व पीने के पानी के लिए स्पेशल पाइपलाइन को बिछाने के आदेश जारी किए हैं।