{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Matu Ram Halwai Firing In Gohana:हरियाणा के मशहूर जलेबी वाले मातु राम हलवाई की दुकान पर चली 40 राउंड गोलियां, पुलिस कर रही जांच

Matu Ram Halwai Firing: सुबह-सुबह तीन बदमाश बाइक पर आए और मातु राम हलवाई की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी गोलियां काउंटर पर भी लगी तथा सड़क पर भी लगी दिखाई दी तथा मिठाई बनाने के लिए जिस बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है उसे पर भी गोलियां लगी।
 

 Dainik Haryana News: Gohana Firing Matu Ram Halwai(चंडीगढ़): हरियाणा के सोनीपत जिले में गोहाना नाम मशहूर जलेबी वाले मातु राम हलवाई की दुकान पर सुबह ही अचानक से बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि अंदाजन 40 के करीब बदमाशों ने फायर किया तथा पेपर पहुंची पुलिस को गोलियों के खोल भी बरामद हुए।

 सोनीपत में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में जलेबी बनाने के लिए मशहूर मातु राम हलवाई की दुकान पर रविवार शुभ है अचानक से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

Read Also: हरियाणा के इस जिले में कल पूरा दिन पानी की सप्लाई रहेगी बंद, पहले ही भर लें पानी

बदमाशों द्वारा चलाई गई अंधाधुंध गोलियां में सुबह-सुबह दुकान पर दूध लेकर आए एक व्यक्ति को गोली लगी जिसको तुरंत अस्पताल भेजा गया।

सुबह-सुबह तीन बदमाश बाइक पर आए और मातु राम हलवाई की दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी गोलियां काउंटर पर भी लगी तथा सड़क पर भी लगी दिखाई दी तथा मिठाई बनाने के लिए जिस बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है उसे पर भी गोलियां लगी।

Read Also: हरियाणा के इस जिले में कल पूरा दिन पानी की सप्लाई रहेगी बंद, पहले ही भर लें पानी

मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है तथा गोलियों के खोल बरामद कर रही है। बदमाशों ने पर्ची फेक  मातु राम हलवाई से 2 करोड रुपए की फिरौती की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।