{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rewari Latest News : इस तारीख को एम्स का शिलान्यास करने रेवाड़ी आएंगे पीएम मोदी 

PM Modi In Rewari : जैसा कि आप जानते हैं हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स बनने जा रहा है। इसके शिलान्यास पीएम मोदी जी करने आ रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं रेवाड़ी में बनने वाले एम्स में कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।
 

Dainik Haryana News,Rewari Breaking News(नई दिल्ली): हरियाणा के वासियों को सरकार ने रेवाड़ी में एम्स की घोषणा कर बड़ी सौगात दी है। बड़ी ही खुशी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री जी इस अस्पताल का रेवाड़ी में जल्द शिलान्यास करने जा रहे हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने इस अस्पताल की घोषणा की थी। जमीनी विवाद के चलते अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया था, जिसे अब हरियाणा सरकार करने जा रही है। 

रेवाड़ी में बनने जा रहा भारत का 24वां एम्स:

READ ALSO :Haryana Crime : हरियाणा में बड़ा मामला, अमेरिका भेजने के नाम पर ठगे 53 लाख रूपये

आपको जानकर खुशी होगी कि हरियाणा के रेवाड़ी में बनने वाला एम्स भारत  का 24वां अस्तापल है जिसका शिलान्यास करने के लिए मोदी जी 16 फरवरी को रेवाड़ी(Rewari News Today) आ रहे हैं। रेवाड़ी जिले के माजरा में इसे निर्मित किया जाएगा। सबसे पहले रेवाड़ी जिले के मनेठी गांव में एम्स के लिए जगह चयनित की गई थी परंतु पर्यावरण विभाग की आपत्ति के बाद वहां से हटाकर माजरा में बनाने का फैसला लिया गया।

माजरा में काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जो अब जाकर सोल्व हो गया है। गांव माजरा में बनने वाले एम्स(AIIMS In Majra Village) को लेकर सभी विवाद खत्म होने के बाद टेंडर फाइनल हो चुका है और मोदी जी इसकी नींव रखने के लिए 16 फरवरी को रेवाड़ी में पहुंच रहे हैं। हरियाणा में मोदी जी के आने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, पुलिस प्रशासन हरकत में है। 

READ MORE :Haryana Weather : हरियाणा में मौसम लेगा करवट, पहाड़ों में बर्फबारी के चलते ठंड का अटैक


इतनी आएगी लागत :

देश के 24वें एम्स को बनाने में लगभग दो साल का समय लगेगा। एम्स(Rewari AIIMS News) को बनाने के लिए 1231 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान लगाया गया है। गांव माजरा में एम्स का निर्माण एलएनटी कंपनी(LNT Company) द्वारा किया जाएगा, और जितना जल्दी हो सके काम को पूरा किया जाएगा।