{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hair Care Tips: नारियल के तेल में मिलाकर बालों पर लगाएं ये चीज, 10 दिन में ही होने लगेंगे काले बाल !
 

How To Care Hair: आज के समय में हर किसी के बाल सफेद हो रहे हैं कम ही उम्र में ऐसी समस्या होने लगती हैं अगर आप के साथ में भी ऐसा हो रहा हैं तो आइए जानतें हैं  इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलु उपायएं। 
 
 

Dainik Haryana News, How To Remove White Hair (New Delhi): बालों का सफेद होना आज के समय में एक ऐसी समस्या बन गई हैं जिससे बहुत से लोग जूझ रहे हैं। कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं, यहां तक की ये समस्या छोटे उम्र के बच्चों को भी देखने को मिल रही हैं। समय से पहले बाल सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं।

Read Also:Health Tips : अगर टूट गई हैं हड्डियां, इस पौधे का करे इस्तेमाल!

कई बार केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स और शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती हैं। हालांकि मार्केट में इस समस्या को दूर करने के लिए कई प्रकार के तेल और सेम्पू भी मिलते हैं। लेकिन फिर भी इसका रिजल्ट किस प्रकार का होगा ये नहीं पता होता हैं। ऐसा में आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलु उपायों को प्रयोग करें। आपके सफेद बाल कुछ ही दिनों में  काले और घनें हो जाएं तो आप इन घरेलु उपायों का प्रयोग करें। आइए जानते हैं क्या हैं यें उपाय।


नारियल का तेल (Coconut oil)


नारियल के तेल का प्रयोग बीते कई सालों से स्किन और हेयर केयर के लिए किया जाता हैं। खासतौर से बातें बालों की तो ये इनको गहराई से पोषण देने के साथ ही कई प्रकार की समस्यों को दूर करता हैं।  नारियल का तेल बालों को नेचुरली काला करने के साथ ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद कर सकता हैं। 

कैसे करें प्रयोंग(How to use)

इस तेल को बनाने के लिए मेथी के बीजों को अच्छी तरह से पीस लें. अब 1 चम्मच पाउडर को 3-4 चम्मच नारियल तेल में लेकर अच्छे से मिलाकर उबाल लें. इसके बाद इस तेल को एक एयर टाइट कंटेनर में रखें और हफ्ते में कम से कम 2 बार इस तेल को बालों पर लगाएं. इससे सफेद बालों की परेशानी को दूर किया जा सकता है।

Read More:Health News: रात के समय खाना खाने के बाद में मीठा खाने वाले जरूर पढ़ ले खबर

नारियल तेल और मेथी के दाने(Coconut Oil and Fenugreek Seeds)


नारियल सफेद बालोें की समस्या(How To RemoveWhite Hair Tips)  को दूर करने के लिए आप नारियल के तेल में मेथी के दानों को लिाकर लगा सकते हैं ये  बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के साथ में इनको नेचुरल काला भी करते हैं। और साथ में बालों को मजबूत करने के लिए भी लाभदायी हो सकते हैं।