{"vars":{"id": "112803:4780"}}

बूथ की मजबूती के लिए BSP कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

Kumari Mayawati : जिला सचिव पोडिया ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार और प्रदेश प्रभारी रणधीर बेनीवाल और कुलदीप बाल्यान व प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी के मजबूत नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के संघठन को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करने में लगे हुए है।
 

Dainik Haryana News,Bahujan samaj party(ब्यूरो): लोकसभा विधानसभा की तैयारियों को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है जिसके लिए कार्यकर्ताओं ने बूथ मजबूत कर पार्टी संगठन को मजबूत करने का बिगुल बजा दिया है यह कहना है बहुजन समाज पार्टी(Bahujan samaj party) के जिला सचिव एवं  हल्का असंध के प्रभारी रमेश पोडिया का।

READ ALSO :Haryana Weather: हरियाणा में बारिश ने दी दस्तक जाने अगले 3 दिन के मौसम का हाल

जिला सचिव पोडिया ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार और प्रदेश प्रभारी रणधीर बेनीवाल और कुलदीप बाल्यान व प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी के मजबूत नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ता दिन रात पार्टी के संघठन को मजबूत करने के लिए बूथ को मजबूत करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे है।

READ MORE :Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर ली मौसम ने करवट, घने बादलों को छांट दिखाई दिया सूरज

उन्होंने कहा कि पार्टी  बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर(Dr. Bhim Rao Ambedkar) के देश में समता मूलक समाज की स्थापना के सपने को साकार करने और गैर बराबरी को समाप्त करने के लिए जो संदेश दिया उस अभियान को पार्टी संथापक कांशीराम ने आगे बढ़ाया। जिसे अब बसपा सुप्रीमो आगे बढ़ा रही हैं। इस अवसर पर कर्मचंद,सेवा राम,पवन कुमार,साहिल, विक्की,अर्जुन दास, बलदेवा राम आदि उपस्थित रहे।