{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IND vs AFG Live Score: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को छोड़ युवा टीम इंडिया उतरी मैदान पर

IND vs AFG 1st T20 Live: आज भारत और अफगानिस्तान के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है और इस बार पुरी की पुरी टीम इंडिया युवाओं से भरी है बस रोहित शर्मा ही नजर आ रहे हैं। 
 

Dainik Haryana News: Ist T20 Ind vs Afg Live(नई दिल्ली): टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान रीहित शर्मा ने लिया है। अफगानिस्तान ने 2023 के विश्वकप में कमाल करेके दियाया था और बड़ी बड़ी टीमों को नाकों चने चबवा दिए थे। ओडिआई विश्वकप में अफगानिस्तान को खेल बड़ा ही जबरदस्त रहा था। अफगानिस्तान की और से चाहे बल्लेबाजी हो यां गेंदबाजी दोनों में ही काफी प्रभावित किया था। 

विश्वकप से पहले भारत की ये आखिरी टी 20 सीरीज

टीम इंडिया अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्वकप 2024 से पहले ये आखिरी सीरीज रहने वाली है। इसके बाद आपको IPL 2024 देखने को मिलने वाला है। टी 20 विश्वकप 2024 के लि टीम इंडिया का चयन पर काफी कुछ निर्भर करता है। 

Read Also: चीन में चल रहे एशियन गेम्स में हरियाणा के शेर ने लहराया तिरंगा

अफगानिस्तान को मिली अच्छी शुरूआत

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के ओपनर ने अच्छी शुरूआत दिलाई है। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी अच्छी शुरूआत दिलाई है। अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर मैडन के साथ शुरूआत की थी, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान की और से अच्छी वापसी देखने को मिली। 

अफगानिस्तान के साथ पहले टी 20 में इंडिया 11

रोहित शर्मा कप्तान
शुभमन गिल
तिलक वर्मा
रिंकु सिंह
अर्शदीप सिंह
रवी बिश्नोई
मुकेश कुमार
अक्षर पटेल
वाशिंगटन सुंदर
शिवम दूबे
जितेश शर्मा. 

अफगानिस्तान का स्कोर इस समय 14 over 89-3 

Read Also: एशियन गेम 2023 में भारत के नाम रहे इतने पदक, देश का झंडा किया ऊंचा