{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pak Vs Aus 3rd Test Highlight: खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान मजबूत स्थिति में

Pak vs Aus 3rd Test Day-1: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। तीन बच्चों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया दो मैच जीत कर दो जीरो से बढ़त बनाए हुए हैं। तीसरे मैच में पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद बीच में अच्छी साझेदारी के चलते स्कोर मजबूत स्थिति तक पहुंचा।
 

Dainik Haryana News: Aus vs Pak Day-1 Highlight(New Delhi):  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और अपने दो विकेट जल्दी ही गवा दिए। इसके बाद कप्तान शान मसूद और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टीम को संभालते हुए छोटी सी साझेदारीकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों को अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद भी लंबी पारी नहीं खेल पाए।

खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान मजबूत स्थिति में: 

जहां पाकिस्तान 95 पर अपने पांच विकेट खो चुका था, वह मोहम्मद रिजवान 88 और सलमान आगा 53 ने शतकीय किया साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने दो-तीन विकेट जल्दी-जल्दी गवाई, जल्दी विकेट गिरने से ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान टीम 250 तक ही सिमट जाएगी, लेकिन गेंदबाजी से अच्छा खेल दिखाने वाले अमर जमाल ने आज बल्लेबाजी में भी कमाल कर दिखाया।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/bajrang-punias-asian-game-2023/cid13140569.htm

अमर जमाल ने 82 रनों की शानदार पारी खेल पाकिस्तान के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन का अच्छा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया बिना कोई विकेट खोऐ  6 रन बन चुका है।

पहले टेस्ट में एक तरफ हर के बाद पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में अच्छा खेल दिखाए। दूसरे टेस्ट में अंतिम समय में जब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से जीत की ओर बढ़ रहा है, तो मोहम्मद रिजवान के विकेट गिरने से पाकिस्तान बिखरता नजर आया। एक के बाद एक पाकिस्तान ने 10 रन के अंदर अपने चार विकेट गवा दिए, और नतीजा पाकिस्तान की हार निकला। एक बार फिर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली है और सीरीज को दो एक करने का मौका मिला है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/asia-game-2023-भारत-ने-एशिया-गेम-में-लगाया-मेडल-जीतने-का/cid13140636.htm

पाकिस्तान की गेंदबाजी को देखते हुए 313 रन का स्कोर अच्छा माना जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने पाकिस्तान के गेंदबाजों को एक दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करना होगा, तभी पाकिस्तान सीरीज को 21 कर सकता है।