{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Pak vs Aus 3rd Test Highlight: तीसरी टेस्ट में एक बार फिर से पाकिस्तान की मुश्किलें बड़ी

Aus vs Pak 3rd Test Day-3:  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच प्रगति पर है। जहां तीसरे मैच की पहली इनिंग में पाकिस्तान अच्छी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था तो दूसरी इनिंग्स में पाकिस्तान एक बार फिर से मुश्किलों में फसता नजर आया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के आदि से ज्यादा टीम वापसी कर चुकी है।
 

Dainik Haryana News: Pak vs Aus Test Highlight(चंडीगढ़): पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 313 रन का स्कोर पहले इनिंग्स में खड़ा किया था, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 299 रन पहली पारी में बनाये। पहले इनिंग्स में पाकिस्तान की ओर से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही देखने को मिली।

पाकिस्तान तीसरा मैच भी हर की और अग्रसर होता नजर आ रहा है। जहां एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान सीरीज के तीसरे मैच को जीत 2-1 करने में सफल रहेगा लेकिन दूसरी पारी में फिर से पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर आई।
 तीन मातु की टेस्ट सीरीज में जहां ऑस्ट्रेलिया दो जीरो से पहले ही आगे चल रहा है वहां क्लीन स्वीप करने की और तेजी से कदम बढ़ा रहा है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/haryana/asian-games-in-china-2023/cid13140164.htm

14 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान ने दूसरी इनिंग की शुरुआत की लेकिन पाकिस्तान अपने खेल को लंबी पारी में नहीं बदल सका। जहां एक समय पाकिस्तान मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था लेकिन खेल के तीसरे दिन पाकिस्तान एक के बाद एक विकेट गंवाने के बाद मुश्किलों में फंसा दिखा।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। कुछ हद तक उनके साथ दिया सलमान आग ने, लेकिन इनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं कर पाया और पाकिस्तान 3-0 से सीरीज को हारने के घर पर खड़ा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 68 रन पर अपने साथ विकेट गंवा चुका है। 14 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान 82 रनों की लीड बनाए हुए हैं।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/asian-games-2023-2/cid13140460.htm

पाकिस्तान की ओर से आखरी उम्मीद मोहम्मद रिजवान और पिछले इनिंग में कमल करने वाले अमर जमाल फ्रिज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहली इनिंग में पाकिस्तान के जल्दी से विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान 88 और अमर जमाल ने अंत में आकर 82 रन की शानदार पारी खेल पाकिस्तान के स्कोर को 313 रन तक पहुंचा था। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर से यह जोड़ी अंतिम उम्मीद के रूप में मैदान पर डटी हुई है। कल के दिन यह देखना बाकी है कि ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए पाकिस्तान की तरह रन का लक्ष्य दे पता है।