Weather : बरसात ने किसानों का किया बुरा हाल, मंडियों में इनती फसल खराब
Mar 21, 2023, 09:35 IST
Weather Update : बिजली कड़कने के साथ ही बारिश हो रही है और बिजली के चमकने से भी फसलों को नुकसान हो रहा है। जिले में बिजली नहीं आ रही है जिसके कारण पानी की लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली विभाग में फोन किया गया पर वहां से कोई भी जवाब नहीं आया और बताया गया के उनके पास इस क्षेत्र का चार्ज नहीं है और आज वो छुट्टी पर हैं। Dainik Haryana News : Kisan News : हर जगह पर लगातार बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। किसानों की फसल मंडियों में पड़ी हुई है इस बीच जोरों से बादल गरज रहे हैं और तुफान आने के कारण किसान अपनी फसलों को तिरपालों से डकते नजर आ रहे हैं। आंधी इतनी तेजी थी के तिरपालों को भी उड़ा दिया गया। READ ALSO : PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार ने 2.5 करोड़ किसानों के लिए लिया बड़ा फैसला सरकार की एजेंसी ने किसानों की फसलों को लेने से मना कर दिया है और निजी व्यापारी फसल को काफी कम कीमतों में ले रहे हैं और किसानों को मजबूरी में देनी पड़ रही हैं। इन सबके बाद निराश होकर कम दामों पर अपनी फसल को बेचकर घर वापस लौट रहा है। नूह जिले में हर जगह शनिवार को होने वाली बारिश ने नुकसान किया है। किसानों ने तिरपाल लगाए लेकिन वो भी किसी काम नहीं आ रहे हैं. READ MORE : Bank News : इस बिजनेस के लिए SBI दे रहा 50 लाख की मदद, आज ही करें अप्लाई कि क्योंकि आंधी के कारण सभी खराब हो गया और किसानों की फसल के कम दाम दिए जा रहे हैं। बिजली कड़कने के साथ ही बारिश हो रही है और बिजली के चमकने से भी फसलों को नुकसान हो रहा है। जिले में बिजली नहीं आ रही है जिसके कारण पानी की लोगों को परेशानी हो रही है। बिजली विभाग( electricity department) में फोन किया गया पर वहां से कोई भी जवाब नहीं आया और बताया गया के उनके पास इस क्षेत्र का चार्ज नहीं है और आज वो छुट्टी पर हैं।