Dainik Haryana News

 BMW ने मार्केट में मचाया तहलका,2023 में बेच डाली इतनी कारें
 

BMW Car Sell In 2023 : बीएमडब्लयू की कारें लोगों को बहुत ही पसंद आती है। बीएमडब्लयू कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रीमियम कार और बाइक सेगमेंट में धमाल मचा रखा है। लोगों बीएमडब्लयू की कारों और बाइकों को भारी मात्रा में खरीद रहे है। साल 2023 में बीएमडबलयू ग्रुप ने भारत में 22,940 यूनिट्स लग्जरी कार और मोटरसाइकिल की बिक्री की है।

 
 BMW ने मार्केट में मचाया तहलका,2023 में बेच डाली इतनी कारें

Dainik Haryana News, BMW New Launching ( New Delhi ) : बीएमडब्लयू कार और बाइक्स की बिक्री साल 2022 में 19,263 यूनिट्स की तुलना में साल 2023 में 19 फीसदी बढ़ी। कंपनी ने 2023 में बीएमडब्लयू और मिनी ब्रैंड की कुल 14,172 कारें बेचीं,जबकि मोटरसाइकिल की 8,768 यूनिट्स बेचीं। बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया के पे्रजिडेंट विक्रम पावाह का कहना है कि 2023 बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया के रेकॉर्ड कमाई वाला साल रहा है। 

Read Also : BMW ने लॉन्च की धाकड़ कार, कीमत जान लेने को दौड़ पड़ेंगे आप

बीएमडब्ल्यू भारत में कुल 20 कारें बेचती हैं, जिनमें 7 सेडान, 8 एसयूवी, 4 कूपे स्टाइल की कार और एक कन्वर्टिबल कार बेचती है। वहीं, मिनी ब्रैंड के तहत 3 कारें बिकती हैं, जिनमें मिनी कूपर, मिनी कूपर कंट्रीमैन और मिनी कूपर एसई प्रमुख हैं।  बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में सुपर, स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स नेकेड, एडवेंचर टूरर, ऑफ-रोड, टूरर, क्रूजर, स्पोर्ट्स टूरर और कैफै रेसर सेगमेंट की कई मोटरसाइकल के साथ ही एक प्रीमियम स्कूटर भी बेचती है। बीएमडब्ल्यू बाइक की एक्स शोरूम प्राइस 2.90 लाख रुपये से शुरू होती है।
 

साल 2023 में तीनों ब्रैंड बीएमडब्लयू,मिनी और बीएमडब्लयू मोटरराड की अब तक की सबसे ज्यादा सेल हुई।उन्होंने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन बीएमडब्लयू आईएक्स है।विक्रम पावाह ने बताया कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप इस साल, यानी 2024 में दो इलेक्ट्रिक कार और 6 बाइक समेत कुल 13 कार पेश करेगा। साथ ही 5-सीरीज और एक्स3 समेत अलग-अलग मॉडल पेश करने की भी योजना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीएमडब्ल्यू ने साल 2023 में 23 नए प्रोडक्ट पेश किए थे।

Read More : BMW ने लॉन्च किया धाकड़ E-Scooter, कीमत भी बस इतनी