Dainik Haryana News

Kia Seltos New Launching:12 लाख की इस कार को देख लोग हुए दीवाने

Kia Seltos Price: आज के समय में हर कोई अपनी एक कार लेना चाहते हैं। आज हम आप को एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज के समय में सभीलोगों को बहुत अधिक पसंद आ रही हैं। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में।
 
Kia Seltos New Launching:12 लाख की इस कार को देख लोग हुए दीवाने

Dainik Haryana News,Kia Seltos Diesel (New Delhi): नई किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के 5 नए वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जो कि डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आए हैं। ऐसे में अब किओ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के कुल 24 वेरिएंट हो गए हैं।

Read Also:Auto-Technology: कैसे पता करें सामने वाल आपकी काल रिकार्ड कर रहा है

किआ इंडिया ने 11,99,900 रूपये की शुरूआत एक्स शोरूम प्राइस पर सेल्टॉस डीजल मैनुअल वेरिएंट पेश किए हैं और ये टेक लाइन ट्रिम के एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स प्लस वेरिएंट के साथ हैं। । नई लॉन्च किआ सेल्टॉस डीजल 6 स्पीड मैनुअल ऑप्शन वाले टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18,27,900 रुपये है।


किओ सेल्टॉस के डीजल इंजन ऑप्शन में नए लॉन्च 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑप्शन मिल जाते हैं। नए वेरिएंट की कीमतों की बात करें तो 1.5 लीटर CRDi VGT डीजल इंजन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस HTE वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 11,99,900 रुपये,  HTK  वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13,59,900 रुपये, HTK+  वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14,99,900 रुपये,  HTX  वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 16,67,900 रुपये औरHTX+  की एक्स शोरूम प्राइस 18,27,900 रुपये है।

वॉशिंग मशीन, फ्रिज.. ऐमजॉन पर सेल में बंपर ऑफर्स, 65% तक की छूट


आपको बता दें कि किओ माटर्स (Kiyo Matters)ने पिछले साल जुलाई में अपनी टॉप सेलिंग एसयूवी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और पिछले 6 महीनों में इसकी यूनिट 65 हजार से अधिक बिक चुकी हैं। 


हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के टक्कर की इस एसयूवी में 32 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, लेवल  2 ADAS के 17 ऑटोनोमस फीचर्स, डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटोमैटिक एसी, R17 क्रिस्टल कट अलॉय व्हील, डुअल पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक समेत कई खास खूबियां हैं। नई सेल्टॉस फेसलिफ्ट अपने धांसू लुक और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है।

Read More:Auto News : वाहन चालकों के लिए जरूरी सुचना, आज ये बदलने जा रहे ये जरूरी नियम, वरना लग सकता है 10 हजार का जुर्माना

इन सबसे बीच आपको बता दें कि किओ सेल्टॉस  कसे सबसे पहले साल 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था और 5 साल से भी कम समय में इसकी 6 लाख यूनिट से अधिक बिक चुकी थी।