Dainik Haryana News

 Maruti Suzuki eVX Launching  :   2024 में लॉन्च होने जा रही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी! चेक करें लिस्ट
 

 Maruti Suzuki eVX Price  :   पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोचते है। इस साल कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है। जिसमें इलेक्ट्रिक एसयूवी भी शामिल है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से
 
 
 Maruti Suzuki eVX Launching  :   2024 में लॉन्च होने जा रही ये इलेक्ट्रिक एसयूवी! चेक करें लिस्ट

 Dainik Haryana News, Upcoming electric SUVs In India (New Delhi)   :  भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड दिन- प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। टाटा मोटर्स इस सेग्मेंट को डोमिनेट कर रही है। लेकिन अब बाकी कार कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियोे में इलेक्ट्रिक मॉडल जोड़ रही है। इसी बीच टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर रही है। इस साल नई इलेक्ट्रिक कारें Maruti Suzuki eVX, Tata Harrier EV और Mahindra XUV लॉन्च हुई है। आइए जानते है इन कारों के बारे में विस्तार से 

Read Also : Electric Cars In India : साल 2030 तक भारत में इतने प्रतिशत कार हो जाएंगी इलेक्ट्रिक, क्या आपने खरीद ली है

Maruti Suzuki eVX
इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में मारूती सुजुकी की एंट्री काफी देरी से हो रही है। अब मारूती सुजुकी इस साल के अंत तक भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। कंपनी ने "eVX"को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। इसमें दो बैटेरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं, जो 48kWh और 60kWh के हो सकते है। यह लगभग 550 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के गुजरात प्लांट में होगी। मारूती सुजुकी की ओर से इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

Tata Harrier EV
जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी को अनवील करने के बाद अब कंपनी इसे 2024 की दूसरी छमाही तक बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि हैरियर दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिल सकता है. हालांकि, इसके स्पेसिफिक डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. अनुमान है कि हैरियर ईवी का टॉप-स्पेक वेरिएंट सिंगल फुल चार्ज पर 500 किमी की रेंज दे सकता है.

Mahindra XUV e8
महिंद्रा भी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को एक्सपेंड कर रही है। यह इस साल XUV.e8 लॉन्च कर सकती है, जो XUV700 पर बेस्ड होगी। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके फंरट में बोल्ड डे टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप देखने को मिलेगी। लोअर प्लेस्ड हेडलैंप्स होंगे। साइड प्रोफाइल काफी XUV700 जैसी ही होगी। इसमें 80kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए ट्विन मोटर सेटअप दिया जा सकता है।

Read More : company Tata will increase the prices of all cars: टाटा माटर्स की कारों की कीमता में अगले महीने हो रही बढ़ोतरी