Dainik Haryana News

MG Hector के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, कीमत बस इतनी

New Launchig : अगर आप इस साल कोई नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको एमजी मोटर इंडिया की कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके दो नए वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। आइए खबर में जानते हैं इन दोनों कारों के बारे में। 
 
MG Hector के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, कीमत बस इतनी

Dainik Haryana News,MG Hector New Variants(नई दिल्ली): एमजी मोटर इंंडिया(MG Motor India) ने अपने दो नए वेरिएंट का लॉन्च किया है। कंपनी ने इन दो वेरिएंट को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। जिन दो वेरिएंट की हम बात कर रहे हैं वह साइन प्रो और सिलेक्ट प्रो है। 


चेक करें दोनों वेरिएंट की कीमत?

READ ALSO :Delhi Update : दिल्ली में नई बस सुविधा शुरू, Auto वालों की बड़ी परेशानी

साइन प्रो(Shine Pro Price) की कीमत 16 लाख रूपये व सिलेक्ट प्रो(Select Pro Price) की कीमत 17.30 लाख रूपये है। हेक्टर की कीमत 13.99 लाख रूपये से कीमत शुरू हुई है। दोनों ही वेरिएंट काफी अच्छे फीचर्स से लेस है, दोनों में वायरलेस एंड्रॉयड आटो और एप्पल कारप्ले के साथ 14 इंच का बड़ा एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम व वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है।

इन नए वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेल-लैंप्स और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल जैसे फीचर्स भी हैं. दोनों वेरिएंट में 17.78 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है. इन नए वेरिएंट्स ऑल-ब्लैक फिनिश्ड प्रीमियम अपहोल्स्टरी और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग है.

READ MORE :Auto News : लाल, नीली, हरी, पीली कौन से कलर की नंबर प्लेट का क्या होता है मलतब

इन नए वेरिएंट्स में ऑल-ब्लैक केबिन में प्रीमियम काले रंग का लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील और ब्रशड मेटल फिनिश. दोनों ही वेरिएंट में 17.78 सेमी की एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर मिलता है. साथ ही दोनों गाड़ियों में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी है. इसके अलावा, नए वेरिएंट में डिजिटल ब्लूटूथ की और की शेयरिंग की सुविधा भी मिलती है.

नए वेरिएंट डिजिटल ब्लूटूथ-की और की-शेयरिंग फीचर के साथ आते हैं. इनमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल और एबीएस + ईबीडी सहित ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी हैं. केबिन में ब्रशड मेटल फिनिश है और दोनों वेरिएंट में स्मार्ट-की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट व स्टॉप फीचर मिलता है