Dainik Haryana News

Rolls Royce ने जल्द लॉन्च करने जा रही 200 करोड़ रूपये से ज्यादा कीमत वाली कार, चेक करें फीचर्स 
 

Rolls Royce Arcadia Droptail : रोल्स रॉयस कार निर्माता कंपनी दुनिया में सबसे लग्जरी कारों का निर्माण करती है। हाल ही में कंपनी एक कार को लॉन्च करने जा रही जिसकी कीमत 200 करोड़  रूपये से ज्यादा होने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं कार की कीमत। 
 
 
Rolls Royce ने जल्द लॉन्च करने जा रही 200 करोड़ रूपये से ज्यादा कीमत वाली कार, चेक करें फीचर्स 

Dainik Haryana News,Rolls Royce Arcadia Droptail (नई दिल्ली): रोल्स रॉयस दुनिया में जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मानी जाती है। रोल्स रॉयस कंपनी का नाम सबसे ऊपर आता है जो लग्जरी कारों का निर्माण करती है। हाल ही में कंपनी ने रोडस्टर बॉडी स्टाइल वाली अपनी लेटेस्ट कार को पेश किया है जिसे आर्केडिया ड्रॉपटेल नाम दिया गया है। जिसे आर्केडिया ड्रॉपटेल नाम दिया गया है. इसका नाम प्राचीन ग्रीक पौराणिक कथाओं में 'धरती पर स्वर्ग' के रूप मां जाने जाने वाली जगह 'आर्केडिया' से इंस्पायर्ड है. 


रोल्स रॉयस अर्काडिया ड्रॉपटेल का इंजन: 

READ ALSO :Auto News : लाल, नीली, हरी, पीली कौन से कलर की नंबर प्लेट का क्या होता है मलतब


रोल्स रॉयस अर्काडिया ड्रॉपटेल में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 6.75-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन है, जो 593 बीएचपी और 841 एनएम आउटपुट देता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो इसे लगभग 5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचा सकता है.

इतने करोड़ रूपये हो सकती है कार की कीमत(Rolls Royce Arcadia Droptail Price) :

मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस कार की कीमत 200 करोड़  रूपये से ज्यादा हो सकती है। आर्केडिया ड्रॉपटेल में ओपन रूफ और दो डारे डिजाइन है, जिसे एल्यूमीनियम व ग्लास पार्टिकल्स से लेस खूबसूरत पेंट स्कीम  दी गई है। यह न केवल रोशनी पड़ने पर ज्यादा चमकदार होता है बल्कि करीब से देखने पर पेंट में गहराई नजर आती है. आर्केडिया थोड़ी अलग है. बाकी तीन ड्रॉपटेल कारों से अलग आर्केडिया के कार्बन फाइबर टब के निचले हिस्से को पूरे या आंशिक रूप से एक्सपोज्ड छोड़ने के बजाय बेस्पोक सिल्वर कलर में पेंट किया गया है. 

READ MORE :Auto-Technology: कैसे पता करें सामने वाल आपकी काल रिकार्ड कर रहा है


इसमें 22-इंच के अलॉय व्हील्स हैं जिन्हें पूरी तरह से मिरर-पॉलिस किया गया है। रोल्स रॉयस अर्काडिया ड्रॉपटेल का इंटीरियर सैंटोस स्ट्रेट ग्रेन में तैयार किया गया है, इसका यूनिक, इंटरलॉकिंग ग्रेन पैटर्न केबिन को रिच टेक्सचर देता है. ड्रॉपटेल के इंटीरियर में हाई-डेंसिटी हार्डवुड लकड़ी का यूज किया गया है और इसमें मशीन में डालने पर आसानी पर से फट जाती है।