अब इन कलर में भी सड़कों पर दौड़ेगी रॉयल एनफील्ड Hunter 350
Royal Enfield Hunter 350:रॉयल एनफील्ड का जादू ग्राहकों पर ऐसा छाया हुआ है कि इसका के्रज बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब लोगों को पहले से भी ज्यादा दीवाना बनाने के लिए कंपनी ने दो और कलर में बाइक को लॉन्च करने की सोची है जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Dainik Haryana News,Royal Enfield Hunter 350 New Colour(नई दिल्ली) : रॉयल एनफील्ड ने साल 2023 में बहुत सी बाइक को लॉन्च किया है जो लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। कंपनी ने अब फैसला किया है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को दो और कलर में लॉन्च किया जाएगा। Dapper O and Dapper G की कीमतों को देखें तो 1,69,656 रूपये है। कंपनी अब इन दोनों बाइक को अब ग्रीन और ऑरेंज कलर में भी मार्केट में उतारा जाएगा।
READ ALSO Sapna Chaudhary New Dance Video : हरा सूट पहन सपना चौधरी कि कातिलाना डांस, देख लोग हुए घायल
इसके अलावा हंटर 250(Hunter 250) के सभी वेरिएंट्स की कीमत 1.50 लाख रूपये से लेकर 1.75 लाख रूपये तक जाती है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को एक साल में ही 2 लाख भारतीयों ने खरीदा है। हंटर एक ऐसी बाइक है जो ग्राहकों को अपनी और खरीदने के लिए आकृर्षित करती है।
अब से 10 कलर विकल्पों में मिलेगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350:
अगर आप भी इस बाइक दीवाने हैं तो अब से आपको 10 कलर में ये बाइक मिलेगी जिसमें, ग्रे, ऐश, ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, ग्रीन और ऑरेंज कलर को भी शामिल किया गया है। पिछले साल इसे 'इंडियन मोटरसाइकल ऑफ द ईयर अवॉर्ड'(Indian Motorcycle of the Year Award)से भी सम्मानित किया गया था।इस कंपनी की बाइक आज के युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। आपको बता दें कि हंटर 350 रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकल है और इसे टीवीएस(TVS), बजाज(Bajaj), केटीएम(KTM) और सुजुकी के साथ ही यामाहा जैसी कंपनियों की 200-300 cc मोटरसाइकल से मुकाबले को पेश किया गया है।
READ MORE :Delhi News:शराब नीति घोटाले में संजय सिंह ने हाई कोर्ट का रुख किया
जानें बाइक की खासियत?
स्टाइलिश लुक, ईजी हैंडलिंग वाली इस मॉडर्न क्लासिक लाइटवेट मोटरसाइकल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 20.1ps का मैक्सिमम पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है और इसकी माइलेज 40.19 kmpl तक की है। हंटर 350 में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
बाद बाकी हंटर 350 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, डुअल शॉक रियर अब्जॉर्बर, 17 इंच की व्हील और ट्यूबलेस टायर्स, डिस्क ब्रेक्स, डुअल चैनल एबीएस, विंटेज स्टाइल सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी(USB) चार्ज पोर्ट समेत अन्य खूबियां हैं।