40 प्रतिशत की छूट पर मिल रहा शानदार स्मार्ट LED TV
Dainik Haryana New, LG 43UR7500PSC Price (New Delhi): टाइम के साथ-साथ घर में स्मार्ट चीजे अपना वर्चस्व स्थापित कर रही है धीरे-धीरे सब कुछ स्मार्ट चाहे घड़ी हो या लैपटॉप हो या फिर मोबाइल हो सग कुछ पहले जैसा नहीं रहा है सब कुछ स्मार्ट हो चुका है।
Read Also:Auto News: मात्र 6 लाख में घर ले जाएं टाटा पंच से बेहतर एसयूवी (SUV)!
जिससे हमारा समय कि बचत होती है और पैसे की भी तो आज हम आप हम इस खबर में आपको एक स्मार्ट एलइडी टीवी के बारे में बताने वाले हैं जो की बहुत अच्छे दाम पर मिल रही हैं अगर आप भी स्मार्ट टीवी के बारे में जाना चाहते हैं जुडे रहे हमारी खबर के साथ में।
दोस्तों इस बेस्ट स्मार्ट एलइडी टीवी के फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो यह एलइडी टीवी सभी एलइडी टीवी से अलग है आपको बता दे कि इस एलइडी टीवी में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं इस एलइडी टीवी की साइज 43 इंच है और अगर ब्रांड की बात करें तो यह LG ब्रांड की हैस्मार्ट साथ में आप इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो G5 जियो सिनेमा आदि चला सकते हैं और अगर आप इसके रेजरेल्यूशन की बात करें तो यह आपको 4k की रेजोल्यूशन में मिलता है और रिफ्रेश रेट 60hz है और इस मॉडल का नाम 43UR7500PSC हैं।
Read More:Auto-Technology: कैसे पता करें सामने वाल आपकी काल रिकार्ड कर रहा है
अभी यह एलइडी टीवी 40 प्रतिशत की छूट पर मिल रही है आने वाले समय में यह दिया जाने वाला डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता हैं और साथ ही आप इसको अगर एमी पर लेना चाहते हैं तो 1454 रूपये की ईएमआई पर भी ले सकते हैं।