Garam Kurti : यहां पर मिल रही 60 प्रतिशत से ज्यादा के डिस्काउंट पर बेहद ही खूबसूरत गर्म कुर्ती! आज कर दें ऑर्डर
Dainik Haryana News,Discount On Garam Kurti(ब्यूरो): जैसा कि आप जानते हैं सर्दी सिर्फ इस महीने की है और अगर आप अगले सीजन के लिए कोई स्टाइलिश और सस्ते दामों की कुर्ती लेकर रखना चाहती हैं तो अमेजन पर बेहद ही अच्छी सेल चल रही है और आप 60 प्रतिशत की छूट पर कुर्ती लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ऑर्डर कर सकते हैं। ये कुर्ती आपको 4 कलर में मिल रही है और सबसे प्यारा कलर ब्लैक है।
READ ALSO :Haryana News : हरियाणा के इन 6 जिलों के लिए 12 परियोजनाओं की मंजूरी, लोगों को मिलेंगे ये लाभ
इस गर्म कुर्ती से आपको काफी गर्माहट मिलेगी और 4 की 4 कुर्ती वूलन में ही आपको मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह 'वूलेन कुर्ती कश्मीरी एम्ब्रोइडरी'(Woolen Kurti Kashmiri Embroidery) से बनी है, जिसका लुक भी आपको बहुत ही अच्छा मिलने वाला है। वूलेन फैब्रिक वाली यह विंटर वेयर कुर्ती पॉकेट्स के साथ आ रही है। इन वूलन कुर्ती में आपको दो जेब भी मिल रही है। अगर आप इस कड़ाके की ठंड में पहनती हैं तो ठंड काफी कम लगेगी।
ये कुर्ती इतनी अच्छी हैं कि आप किसी पार्टी में भी पहन सकती हैं। हिल्स स्टेशन, राइडिंग के अलावा देर रात के समय आउटिंग के दौरान भी पहन सकती हैं। ब्लैक कलर की इस वूलेन कुर्ती का स्टाइल बहुत ही शानदार है, इस कुर्ती को आप अपने घर के किसी भी स्पेशल ऑकेजन पर पहन सकती हैं।
READ MORE :Crime News : 3 महीने में 60 करोड़ की कमाई, इन लड़कों का काम जानकर रह जाएगें हैरान
सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप इन्हें 50 प्रतिशत की छूट पर ले सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर पता नहीं है कि अभी तक चल रही है या नहीं। आप अमेजन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं।