Stock Market Holiday March 2024 : मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, अब सीधे सोमवार को खुलेगा मार्केट
Stock market holiday in march : पूरे देश में आज इंटरनेशनल महिला दिवस मनाया जा रहा है। आज इंटरनेशन हॉलीडे मनाया जा रहा है जिसकी वजह से शेयर मार्केट की छुट्टी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरे मार्च महीने में कितने दिन शेयर मार्केट बंद रहने वाला है। बने रहें अंत तक हमारे साथ।
Dainik Haryana News,Share market holiday march 2024(नई दिल्ली): पूरे देश में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है और साथ में इंटरनेशनल महिला दिवस(International Womens Day) मनाया जा रहा है। अब 3 दिन तक बैंक और शेयर मार्केट बंद रहने वाले हैं यानी सीधे सोमवार के दिन ही शेयर बाजार खुलने वाले हैं।
8 मार्च को महाशिवरात्रि, 9 मार्च को दूसरा शनिवार और 10 मार्च को रविवार होने की वजह से तीन दिन तक शेयर मार्केट बंद रहेगा। इसके अलावा महीने में शनिवार और रविवार के अलावा 6 दिन और ऐसे हैं जब शेयर मार्केट(Indian Market Holiday) बंद रहेगा। तो चलिए जानते हैं मार्च महीने की पूरी लिस्ट।
NSE-BSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग:
8 मार्च के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी। शुक्रवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट व करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेंगे और ट्रेडिंग नहीं होगी।
चेक करें मार्च महीने में छूट्टियों की लिस्ट?
READ MORE :Indian Man Killed in israel : इजरायल में मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत, चेक करें अपडेट
1.9 March 2024-दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
2.10 March 2024-रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
3.17 March 2024-रविवार के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं.
4.22March 2024-बिहार दिवस के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.
5.23 March 2024-चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
6. 24 March 2024-रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहेगी.
7.25 March 2024-होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक रहने वाले हैं.
8.26 March 2024-होली या याओसांग डे के मौके पर भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
9.27 March 2024-होली के कारण पटना में बैंकों में अवकाश रहेगा.
10. 29 March 2024-गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.