Dainik Haryana News

 Strongest Bricks : देश में इस जगह बनती हैं सबसे ज्यादा मजबूत  ईंटें, लगे हुए हैं 235 भट्टे


Anupgarh bricks : जैसा कि आप जानते हैं घरों को बनाने के लिए सबसे जरूरी  ईंटें होती हैं। आज के समय में हर तरफ धोखाधड़ी को देखते हुए लोग घर बनाने के लिए मजबूत सामान ही लेना चाहते हैं। आइए खबर में जानते हैं कहां मिलती हैं सबसे मजबूत ईंट।
 
 Strongest Bricks : देश में इस जगह बनती हैं सबसे ज्यादा मजबूत  ईंटें, लगे हुए हैं 235 भट्टे

Dainik Haryana News,Rajasthan News(ब्यूरो): राजस्थान में ईंट बनाने के लिए काफी सारे भट्टे लगे हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे मजबूत ईंटें कहां और कौन से भट्टों में ब नाई जाती हैं। श्रीगंगानगर जिले के श्री विजयनगर, घडसाना, जैतसर, अनूपढ़ आदि क्षेत्र में सबसे मजबूत ईंटों को बनाने के भट्टे लगे हुए हैं। जैतसर से अनूपगढ़ तक 550 से ज्यादा भट्टे बने हुए हैं जहां पर आधे से ज्यादा ईंट भट्ठे अनूपगढ़, रामसिंहपुर व विजयनगर में बने हुए हैं। यहां की ईंटों की मजबूती का विशेष कारण घग्गर बेल्ट की चिकनी मिट्टी का होना है.


यहां पर बनी ईंटों के मजबूत होने का कारण है इन ईंटों के पकाव में सरसों के गुने का प्रयोग किया जाता है वह कोयले से ज्यादा अच्छा होता है। घग्गर नदी की वजह से नाली बेल्ट की चिकनी मिट्टी ही इन ईंटों की मजबूती का आधार है और इस मिट्टी में बालू रेत की मात्रा कम होने से ईंटें अधिक मजबूत साबित हो रही है.अनूपगढ़ बेल्ट का पानी(water of anupgarh belt) काफी अच्छा है जो ना ज्यादा खारा व ना अधिक मीठा है। ऐसे में जब मिट्टी में पानी को मिलाया जाता है तो ईंटों की गुणवत्ता व मजबूती पहले से अधिक हो जाती है। 

READ ALSO :New Business Idea : डॉक्टर व आईएएस की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, आज खड़ी 15 हजार करोड़ की कंपनी

फौजी ब्रिक्स इंडस्ट्रीज के भट्ठा संचालक दिनेश बलाना का कहना है कि पांच हजार साल पहले यहां पर जीबी बेल्ट क्षेत्र में सरस्वती नही बहती थी, उस समय मिट्टी तला इतनी मजबूत होती थी कि मिट्टी तला मजबूत हो जाती थी। वहां की ईंटें इतनी मजबूत व अच्छी होती थी राजस्थान में सभी  उनको पसंद करते थे और उन्हीं ईंटों से घर बनाते थे।

लोग अपने भवनो के निर्माण में अनूपगढ़ क्षेत्र(Anupgarh area) की ईंटों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ईंटें अक्टूबर से लेकर मई माह तक बनाई जाती हैं और ईंट भट्ठो की वजह से दूसरे प्रदेशों से आए हुए लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलता है. वर्तमान में प्रति एक हजार ईंट का भाव 4 हजार रूपए है.

READ MORE :New Business Idea: शुरू करे हर घर में डिमाड वाला बिजनेस, ये आइडिया 2024 में कर जाएगा काम