Success Story Of Businessman : 15 हजार करोड़ की कंपनी का मालिक, मात्र 1500 की क्यों लेता है सैलेरी
Success Story Of Entrepreneur : आपने बहुत से बिजनेस मैन की कहानी सुनी होगी। उनकी कहानी से आपको पता चला होगा कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में आने वाली हर चुनौतियों का सामने करते हुए सफलता को प्राप्त किया। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी के कारण डिलीवरी एजेंट का काम किया था और आज वह करोड़ों की कंपनी का मालिक है।
Dainik Haryana News, Easy Business Idea (New Delhi) : आज हम आपको ऐसे एन्टरप्रिन्योर के बारे में बताने जिन्होंने बहुत बुरे दिन देखें। जिन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में ही घर की जिम्मेदारियों को संभाल लिया था। जिन्होंने अपने घर की आर्थिक तंगी के कारण डिलीवरी एजेंट तक का काम किया। हम बात कर रहे हैं फिनटेक कंपनी क्रेड ऐप के फाउंडर कुणाल शाह (Kunal Shah)की। बुरे वक्त में कंपनी के सीईओ कुणाल शाह को अपने परिवार के दिवालिया हो जाने के बाद डिलीवरी एजेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करना पड़ा था।
Read Aslo : Easy Small Business Idea : नौकरी को छोड़ इस बिजनेस की करें शुरूआत, हर महीने 10 लाख की कमाई करने के लिए
साधारण कॉलेज से की है पढ़ाई हमारे देश के दिग्गज बिजनेसमैन इंफो एज के फाउंडर संजीप बिखचंदानी ने कुणाल शाह के संघर्ष को लोगों के समाने रखा। दोनों कॉफी के बहाने मिले। इस दौरान संजीव बिखचंदानी ने कुणाले से उनकी एजुकेशन और स्ट्रगल के बारे में कुछ बातें की। इस बातचीत के बाद संजीव बिखचंदानी ने ट्वीट कर लिखा कि क्रेड के संस्थापक और सीईओ कुणाल शाह को अपने दिवालिया हो जाने के बाद डिलीवरी एजेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में काम करना पड़ा।
देश के कई स्टार्टअप फाउंडर्स आईआईटी और आईआईएम से निकले हैं। लेकिन कुणाल शाह एक ऐसे यंग एन्टरप्रिन्योर हैं जिन्होंने मुंबई के विल्सन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और अपनी मेहनत से बिजनेस के जगत में छा गए। 16 साल की उम्र में बने आत्मनिर्भर कुणाल शाह ने कई इंटरव्यू में कहा है कि उनके परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा। उन्होंने अपने घर के बाहर एक साइबर कैफे भी चलाया। मात्र 16 साल की उम्र में कुणाल आत्मनिर्भर बन गए थे।
Read More : Best Business Idea: एक बार शुरू कर दिया ये बिजनेस तो हर महिने होगी लाखों की कमाई
आज भी है सिर्फ 15,000 रुपये सैलेरी
कुणाल शाह ने यह भी दावा किया था कि उन्हें प्रति माह 15,000 रुपये वेतन मिलता है. उनसे एक सवाल किया गया कि CRED में उन्होंने अपनी सैलरी कम क्यों रखी. इस पर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में यह शेयर किया कि जब तक उनकी फिनटेक कंपनी प्रॉफिटेबल नहीं हो जाती, तब तक उन्हें बड़ा वेतन नहीं लेना चाहिए. CRED की वर्थ करीब 6.4 बिलियन डॉलर (52000 करोड़ से ज्यादा) आंकी गई. वहीं, एक रिपोर्ट की मानें तो कुणाल शाह की अनुमानित संपत्ति (Kunal Shah estimated net worth)15,000 करोड़ रुपये है. खबर है कि कुणाल शाह की कंपनी CRED एसेट मैनेजमेंट कंपनी कुवेरा का अधिग्रहण करने जा रही है.