Dainik Haryana News

Valentine Week : 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा वैलेंटाइन वीक, पार्टनर को खुश करने के लिए ले जाएं ये फूल

Valentine Day 2024 : वैलेंटाइन डे को लेकर मार्केट में फूलों की भरमार देखने को मिल रही है और बेहद खास तरह के फूल देखने को मिल रहे हैं। रोज डे की तैयारी को लेकर मेरठ की नई सड़क व गढ़ रोड स्थित फूल मार्केट में आपको कई तरह की वैराइटी देखने को मिल रही है।
 
Valentine Week : 7 फरवरी से शुरू होने जा रहा वैलेंटाइन वीक, पार्टनर को खुश करने के लिए ले जाएं ये फूल

Dainik Haryana News,Valentine Week 2024(नई दिल्ली): जैसा कि आप जानते हैं हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन हर कोई अपने प्रेम का इजहार अलग तरीके से करता है। कोई फूल देता है, कोई गिफ्ट तो कोई खाने की चीजें गिफ्ट करता है। लेकिन ज्यादा लोग अपने पार्टनर को फूल देते हुए ही दिखाई देते हैं।

वैलेंटाइन डे को लेकर मार्केट में फूलों की भरमार देखने को मिल रही है और बेहद खास तरह के फूल देखने को मिल रहे हैं। रोज डे की तैयारी को लेकर मेरठ की नई सड़क व गढ़ रोड स्थित फूल मार्केट में आपको कई तरह की वैराइटी देखने को मिल रही है। एक तरह के नहीं बल्कि कई तरह के गुलाब के फूलों के नजारे देखने को मिल रहे हैं।

READ ALSO :Health Tips For Fitness: एक महीने में 5 किलो वजन कम करने के लिए फॉलों करें ये टिप्स

फूल विक्रता अनिल कुमार का कहना है कि 50 रूपये से गुलाब की शुरूआत होती है और हर साल यहां से युवा गुलाब की विशेष पैकिंग कराते हैं व अपने प्रेमियों को देते हैं। ऐसे में जितने गुलाबों की संख्या बढ़ती है उतना ही डिस्काउंट भी बढ़ता जाता है। जिसमें एक नहीं बल्कि कई सारे गुलाब के फूल का गुलदस्ता तैयार कराया जाता है. उसमें प्रत्येक रंग के गुलाब को लगवाते हैं. क्योंकि हर रंग का एक अलग ही महत्व होता है. ऐसे में जितने गुलाबों की संख्या बढ़ती जाती है उसी हिसाब से डिस्काउंट भी दिया जाता है.


वैलेंटाइन डे वीक(Valentine Day Week) :

READ MORE :Health Tips: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कैंसर की जंग को जीतने के लिए अपनाएं ये तरीके

वैलेंटाइन डे को सबसे पहले 7 फरवरी से शुरू होता है जो रोज डे(Rose Day) के रूप में मनाया जाता है। 
8 फरवरी को प्रपोज डे(Propose Day) मनाया जाता है। 
9 फरवरी को चॉकलेट डे(chocolate day) मनाया जाता है। 
10 फरवरी को टेडी डे(teddy day) मनाया जाता है। 
11 फरवरी को प्रॉमिस डे(promise day) मनाया जाता है। 
12 फरवरी को हग डे(hug day) मनाया जाता है। 
13 फरवरी को किस डे(Kiss Day) मनाया जाता है। 
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे(Valentine Day ) मनाया जाता है।