Dainik Haryana News

Bihaar Patna Live News: गुंज उठा पुरा बिहार, धड़ा-धड़ चली गोलियां

 
Dainik Haryana News: Patna News:  कल पटना (Patna) के जेठुली गांव ( Jethuli Village) में हुई घटना से पुरा बिहार (Bihar) सहम गया है ।     कल लगभग 50 राउंड के आस पास फायरिंग हुई । घरों में आग लगाने का मामला भी सामने आया है । जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई । इसके बाद आज भी लोग भड़क उठे और कल की तरह हंगामा खड़ा हो गया ।   Read Also: Sapna Choudhary New Dance Video: सपना चौधरी ने एक स्टेज शो में पब्लिक को कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे!   छोटे से पार्किंग विवाद (P arking Brawl) ने बड़ा रूप ले लिया, गोलियां चलने लगी। जिसके बाद गांव वालों का गुस्सा फूट पड़ा, गांव वाले सड़कों पर उतर आए ।       ताजा मिली जानकारी के अनुसार वाहन को आग लगाने की खबर सामने आई है । तथा 2 से 3 की मौत, 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है ।   Read Also: Indian Railway News : शिकायत के बाद भी ठीक नहीं हुई ये समस्या, रेलवे पर ठोका इतना जुर्माना     मुख्य आरोपी उमेश राव नामक व्यक्ति को बताया जा रहा है । जो अभी तक पुलिस की पकड़ में नही आया है । भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है । तथा कई गिरफ्तारी भी करी गई है ।