Cyber Crime News: Google Pay, Phone Pay का इस्तेमाल करने वाले सावधान, ठग भेज रहे जानबूझकर आपके बैंक खाते में पैसे
Mar 21, 2023, 17:21 IST
Cyber Crime: Google Pay यां Phone Pay करने वाले लोगों को रहना होगा सतर्क। इनके माध्यम से हो रहा फ्राड। इस्तेमाल ठगी का एक नया तरीका सामने आ रहा है। जो तरीका फैल हो जाता है, उसके बाद साइबर ठग अलग तरीका निकाला लेते हैं। हर बार पैसे ठगी का एक नया तरीका सामने आता है। Dainik Haryana News: Crime Update: इस बार भी इन ठगों नें पैसे लुटने का एक अलग ही तरीका निकाला है। ये ठग जानबूझकर आपके खाते में पैसे डाल देते हैं। पैसे डालने के तुरंत बाद ही आपके पास फोन करके पैसे गलती से भेजे जाने की बात कहते हैं । तथा उन्हें वापिस Google Pay यां Phone Pay के माध्यम से भेजने को कहते हैं। तभी आप उनके झांसे में आ जाते हैं। यदि आपनें उनके पास वापिस पैसे भेजे तो आपकी सारी डिटेल उनके पास पहुँच जाएगी। आधार कार्ड पैन कार्ड आदि। जिसके बाद आपका अकाउंट हैक कर लिया जाता है Read Also: Kisan : बारिश से खराब हुई फसल, सरकार ने किसानों को दी सौगात अकाउंट हैक होते ही खाता खाली। फिर आपके पास पछतावे के इलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता। पिछले एक महीने के अंदर ये साइबर ठग मुंबई में 80 से अधिक लोगों से 1 करोड़ रूपये ठग चुके हैं।साइबर एक्सपर्ट ने इसे एक प्रकार का मालवेयर तथा मानव इंजीनियरिंग दवारा रचा गया जाल बताया है। जिसके झांसे में कई लोग आ चुके हैं।