Dainik Haryana News

महज 16 साल की बच्ची चढ़ी Instagram की भेंट

 
Instagram Love Story : सोशल मीडिया के इस दौर में ना जाने कितनी बेटियों की बली चढ़ रही है। ऐसी एक घटना जींद से सामने आई है। Dainik Haryana News,Instagram Love Affairs(नई दिल्ली): जींद बस स्टैंड से एक 16 साल की बच्ची बस में बैठती है और चंडीगढ पहुंच जाती है। दरअसल, उस लड़की को अमृतसर बुलाया गया था लेकिन रात के 8 उसे चंडीगढ ही बज जाते हैं। जींद बस डिपो के कंडक्टर ने उस बच्ची से पूछा और पूछताछ के बाद बताया कि उसे किसी व्यक्ति ने अमृतसर बुलाया था जो उससे पांच महीने से इंस्टाग्राम पर बातें कर रहा था। READ ALSO :End Of The Earth: इस दिन होगा धरती का विनाश, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा लड़की के पिता पुलिस में हैं और बहादुरगढ ड्यूटी करते हैं। लड़के के भाई गेम करते हैं। रात को 11 बजे लड़की ने जींद बस डिपो के कंडक्टर को उसके परिवार का नंबर दिया और उनके परिवार को वहां बुलाया। लड़की के पास स्कूटर भी था जो उस सख्श के कहने पर उसने वहीं बस स्टैंड पर ही छोड़ दी। आजकल के प्यार ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। फिलहाल लड़की को सुरक्षित उसके घर पहुंचा दिया गया है। जींद डिपो के परिचालक का लड़की के परिवार वाले धन्यवाद कर रहे हैं। एक व्यक्ति की अच्छाई की वजह से किसी की जान बची और एक लड़की की इज्जत बची है। READ MORE :Sooji Halwa Recipe: अचानक से आए घर पर मेहमान तो, 10 मिनट में बनाकर खिलाएं टेस्टी सूजी का हलवा