Dainik Haryana News

7th Pay Commission : केंद्र सरकार कर्मचारियों को 31 जनवरी को देने वाली है 2 तोहफे! 
 

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इस बार 31 जनवरी को सरकार कर्मचारियों को दो बड़े तोहफे दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। आइए खबर में जानते हैं दूसरे तोहफे के बारे में। 
 
7th Pay Commission : केंद्र सरकार कर्मचारियों को 31 जनवरी को देने वाली है 2 तोहफे! 

Dainik Haryana News,DA Hike Date(नई दिल्ली): केंद्रीय कर्मचारी 31 जनवरी का इंतजार टकटकी लगाकर कर रहे हैं। उम्मीद लगा रहे हैं कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ एचआरए में भी बढ़ोतरी का सोच रहे हैं। 31 जनवरी को कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत का महंगाई भत्ता देखने को मिल सकता है। साल 2023 की छमाही के आधार पर बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मचारियों को जनवरी 2024 में मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी इसका ऐलान नहीं हुआ है। 


46 प्रतिशत की दर से मिल रहा महंगाई भत्ता:

READ ALSO :IAS Ananya Das Success Story:देश सेवा करने के लिए छोड़ दी RBI बैंक की नौकरी

फिलहाल की बात करें तो केंद्रीय कर्मचारियों को 46 प्रतिशत के हिसाब से मिल रहा है। अगर सरकार भत्ते में बढ़ोतरी करती है महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होगा और सैलरी में बंपर इजाफा देखने का मिलेगा। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। साल 2021 में जब महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से बढ़ा था तो एचआरए भी रिवाइज हुआ था। 25 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ तीन प्रतिशत एचआरए में भी बढ़ोतरी  देखने को मिली थी। 


अभी मिल रहा इतना एचआरए :

फिलहाल एचआरए 27, 19 और 9 प्रतिशत के हिसाब से मिल रहा है। अगर महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत होता है तो एचआरए में भी 3 प्रतिशत का रिविजन होगा। 


महंगाई भत्ते के आधार पर होता है एचआरए का रिविजन :

हाउस रेंअ अलाउं में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है। केंद्र सरकार ने साल 2015 में मेमोरेंडम जारी किया गया था और उस समय हाउस रेंट को महंगाइ भत्ते के साथ जोड़ा गया था। उस समय इसकी दर 0, 25 और 50 प्रतिशत जारी किया गया था। 


HRA में होगा 30 प्रतिशत :

फिलहाल की बात करें तो कर्मचारियों को 27 प्रतिशत एचआरए मिल रहा है ओर अगर 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है तो मिलने वाल हाउस रेंट 30 प्रतिशत हो जाएगा। 50 प्रतिशत डीए होने के बाद एचआरए 30,20 और 10 प्रतिशत हो जाएगा। हाउस रेंट एक्स, वाई और जेड कैटेगरी के हिसाब से मिलता है। एक्स कैटेगरी में27 प्रतिशत, वाई को 18 और जेड को 9 प्रतिशत एचआरए फिलहाल मिल रहा है।


कैसे होती है HRA का कैलेकुलेशन?

READ MORE :DA Hike को लेकर सरकार का बड़ा फैसला!

HRA 7वें वेतन आयोग के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 पर ग्रेड-पे पर अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट होता है. इसको साधारण कैलकुलेशन से समझें...
HRA = 56,900 रुपए x 27/100= 15,363 रुपए महीना
30% ऌफअ होने पर = 56,900 रुपए x 30/100= 17,070 रुपए महीना
HRA में कुल अंतर: 1,707 रुपए महीना
सालाना HRA में इजाफा- 20,484 रुपए