Dainik Haryana News

High Court  Decision On Love Marriage  :  लव मैरिज करने वाले जरा जानें लें हाई कोर्ट का फैसला
 

 Delhi High Court  Decision   :    लव मैरिज करने का अधिकार संविधान के तहत सरंक्षित है। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा कि अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने का अधिकार संविधान के तहत सरंक्षित है। इसमें परिवार वाले भी आपत्ति नहीं जता सकते है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से
 
 
High Court  Decision On Love Marriage  :  लव मैरिज करने वाले जरा जानें लें हाई कोर्ट का फैसला

Dainik Haryana News,  Decision Of Delhi High Court (New Delhi)  :  अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने का अधिकार अमिट और संविधान के तहत सरंक्षित है। परिवार वाले भी ऐसी शादियों पर आपत्ति जताने का हक नहीं रखते। दिल्ली हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी एक दंपत्ति को सुरक्षा प्रदान करते हुए की, जो अपने परिवारवालों की धमकियों से डरे हुए थे। 

Read Also :  High Court Decision : हाईकोट के फैसला से मकान मालिकों को लगा झटका, किराएदार खुश


परिवार वाले नहीं जता सकते आपत्ति 
जस्टिस तुषार राव गेडेला ने अपने आदेश में कहा कि सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए बाध्य है। हाई कोर्ट दंपत्ति के संवैधानिक अधिकारों की 
सुरक्षा की उम्मीद करता है। इन टिप्पणियों के साथ हाई कोर्ट ने दंपत्ति की याचिका का निपटारा कर दिया। उन्होंने कोर्ट से पुलिस सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की थी।

हाई कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ताओं ने अपनी मर्जी से एक-दूसरे से शादी की है। और दोनों बालिग है। कोर्ट ने कहा है कि ऐसे में कोई और यहां तक की परिवार वाले भी इस पर आपत्ति नहीं जता सकते है। दंपत्ति ने की थी शिकायत दंपत्ति का कहना कि उन्होंने माता-पिता की इच्छा की खिलाफ जाकर अप्रैल के महीने में शादी की थी और तब से साथ रह रहे हैं। इस दौरान परिवार के सदस्यों से दोनोें को धमकियां मिलनी शुरू हो गई, खासकर लड़की के परिवार वालों से। कोर्ट ने संबंधित बीट आॅफिसर को समय-समय पर उनपर नजर रखने की जिम्मेदारी सौपी हैं।

Read More :  High Court Decision On Check Bounce : चेक बाउंस को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, चेक द्वारा लेनदेन करने वाले जान लें जरूर