Dainik Haryana News

Sarkari Yojana : इन कक्षा वाले छात्रों को सरकार दे रही 35 हजार रूपये, चेक करें अपना नाम 
 

Labour Scholarship Yojana : सरकार छात्राओं को मदद देने के लिए बहुत सी ऐसी योजनाओं का संचालन कर रही है जिसके तहत आर्थिक सहायता दी जाती है। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके तहत छात्रों को 35 हजार रुपये दे रही है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी योजना के तहत मिल रहे पैसे। 

 
Sarkari Yojana : इन कक्षा वाले छात्रों को सरकार दे रही 35 हजार रूपये, चेक करें अपना नाम 

Dainik Haryana News,How To Apply In Labour Scholarship Yojana(चंडीगढ़): सरकार की बहुत सी योजनाओं के तहत बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती है, जिससे वो अपनी आगे की पढ़ाई मुकमल कर सकते हैं। ऐसी ही एक योजना श्रमिक छात्रवृत्ति योजना है जिसके तहत सरकार छात्रों को 35 हजार रूपये की सौगात देती है। जो भी बच्चे 6वीं कक्षा से आगे पढ़ना चाहते हैं उन्हें छात्रवृत्ति दी जाएगी। 


इन छात्रों को मिल रहा लाभ :

READ ALSO :Haryana Sarkari Yoajan : हरियाणा के पशुपालक किसानों को सरकार दे रही इतने रूपये की सौगात, जान लें सरकार की योजना

आपको बताते चलें, इस योजना के तहत उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है जो श्रमिक हैं। गरीब छात्रों के पास आगे अपनी पढ़ाई को जारी  रखने के लिए पैसे नहीं होते हैं। इन्हीं बच्चों की मदद करने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है। श्रमिकों के बच्चों का इसका लाभ दिया जाएगा और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ही उनकी पढ़ाई होनी चाहिए। मजदूरी पंजीकरण होना जरूरी है और इस योजना का लाभ कक्षा 6 से लेकर आगे पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिया जाता है। 


योजना में आवेदन के लिए कागजात :

अगर आप छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं तो सबसे पहले एसबाआई बैंक खाते की पासबुक चाहिए होगी। इसके अलावा स्कूल के द्वारा अटेंडेंस 75% होनी चाहिए।एक ही परिवार के दो बच्चों को ही इसका लाभ दिया जाता है। आपके पास लेबर डिपार्टमेंट योजना के लिए श्रमिक पंजीकरण परिचय पत्र का प्रमाण पत्र होना चाहिए। जनधन आधार कार्ड की प्रतिलिपि जिस साल के लिए छात्रवृत्ति चाहिए होगी। कक्षा 6 तक अंक तालिका की प्रामाणिक प्रतिलिपि और कॉलेज में यहां पर पढ़ना है वहां के शिक्षण संस्था के प्रधान द्वारा प्रपत्र में निर्धारित कॉलम में हस्ताक्षर और मुहर लगाया जाना जरूरी है। 

छात्रवृत्ति योजना में ऐसे करें आवेदन :

READ MORE :Sarkari Yoajan : सभी लोगों को सरकार दे रही 1 हजार रूपये, आप भी करें योजना में आवेदन

छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन फॉर्म भरना होगा।
इसके अलावा आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भी किसी ईमित्र और सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन करा सकते हैं। 
उस फॉर्म में आपसे कागजात संबंधी जानकारी मांगी जाएगी जो ध्यान से भर देनी है और सभी मांगे गए कागजात को फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा। 


श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना के लाभ(Benefits of Labor Department Scholarship Scheme)


1 कक्षा 6 -8 छात्र - Rs. 8000/- , छात्रा/विशेष योग्यजन - Rs 9000/-
2 कक्षा 9 -12 छात्र - Rs 9000/-,छात्रा / विशेष योग्यजन - Rs 10000/-
3 आईटीआई छात्र 9000/-,छात्रा/ विशेष योग्यजन - Rs 10000/-
4 डिप्लोमा छात्र - Rs 10000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन - Rs 11000/-
5 स्नातक (सामान्य)छात्र - Rs 13000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन - Rs 15000/-
6 स्नातक (प्रॉफेश्नल)* छात्र - Rs 18000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन - Rs 20000/-
7 स्नातकोत्तर (सामान्य)छात्र - Rs 15000/-,छात्रा/ विशेष योग्यजन - Rs 17000/-
8 स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल)छात्र - Rs 23000/-, छात्रा/ विशेष योग्यजन - Rs 25000/-

मेधावी छात्र/छात्राओं को नकद पुरस्कार
कक्षा 8 से 10 - Rs.4000/-, कक्षा 11 से 12 - Rs.6000/-, डिप्लोमा - Rs.10000/-, स्नातक झ्र रु.8000/-
स्नातकोत्तर - Rs.12000/-, स्नातक (प्रॉफेश्नल) - Rs.25000/-, स्नातकोत्तर (प्रॉफेश्नल) झ्र रु.35000/-