Funny Jokes: हंसते मुस्कुराते रहोगे तो चिंता आपके पास भी नहीं भटकेगी
Daink Haryana News: New Haryanvi Jokes(चंडीगढ़): हम आपके लिए आए दिन एक से एक बेहतर फनी जोक्स लेकर आते हैं। ऐसे फनी जोक्स जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी भीड़ में भी नहीं रोक पाएंगे। जुड़िए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ और फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की ताजा खबरों का लुफ्त भी उठाएं। बैल आइकन को दबाए और खबरों का पिटारा सबसे पहले और सबसे तेज पाएं।
1. पिंकी - मेरा मोबाइल माँ के पास रहता है।
राहुल - अगर पकड़ी गई तो?
पिंकी - तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लो
नाम से रखा है। जब भी तुम्हारा फोन
आता है तो मां कहती है,
‘लो चार्ज कर लो।”
राहुल अभी भी कोमा में है!
Read Also: http://dainikharyananews.com/dehli/entertainment-परिवार-से-झगड़ा-कर-आई-थी/cid13060952.htm
2. कमला अपनी पड़ोसन को बता रही थी
“तुझे पता है, 22 साल तक मेरी कोई औलाद नहीं हुई”
राजो पड़ोसन हैरानी से- “तो फिर तूने क्या किया?”
कमला:- “फिर मैं 23 साल की हुई तो
मेरे पापा ने मेरी शादी कर दी
फिर जा के मुन्ना हुआ
पड़ोसन खड़े खड़े बेहोश हो गयी।
Jokes, Chutkule
3. Girl - मैं अपने पापा की परी हूं
Boy- मैं भी अपने पापा का पारा हूं
Girl:- पारा..? ये क्या है?
Boy- मुझे देखते ही
उनका पारा चढ़ जाता है.
4. रमेश के हाथ में नया फोन देखकर सुंदर बोला- नया फोन कब खरीदा?
रमेश - नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
सुन्दर:- गर्लफ्रेंड का फोन क्यूं ले आया?
रमेश :- रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते, आज मौका मिला तो ले आया।
5. सिनु अपनी GF से..
“मेरे पास मेरे दोस्त जैसी कार नहीं पर
तुम्हें पलकों पे बैठा के घुमाउंगा,
उसके जैसा बडा घर नहीं पर तुम्हें दिल में रखुंगा,
उसके जितने पैसे नही पर मजदूरी करके खिलाउंगा…
उसके जितना अमीर नहीं, लेकिन सिर्फ तुम्हारा ही रहूंगा
और क्या चाहिए तुम्हें,,,”
GF:- बस कर पगले, रुलाएगा क्या ???
चल अपने दोस्त का नंबर दे।