Dainik Haryana News

Funny Jokes: दोस्तों जुड़िए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ और  फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की ताजा तरीन खबरों का भी आनंद लीजिए

Haryanvi Chutkule: बढ़ती महंगाई और साथ में बढ़ती बेरोजगारी के चलते व्यक्ति हर समय चिंता में डूबा रहता है चिंता व्यक्ति के लिए हमेशा से ही खतरनाक रही है व्यक्ति को अंदर ही अंदर खाई जाती है और एक दिन व्यक्ति के लिए बड़ी समस्याखड़ी कर देती है।
 
Funny Jokes: दोस्तों जुड़िए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ और  फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की ताजा तरीन खबरों का भी आनंद लीजिए

Dainik Haryana News, Latest Haryanvi Funny Jokes(ब्यूरो): जिस प्रकार व्यक्ति को अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए अच्छे खान-पान की जरूरत होती है उसी प्रकार व्यक्ति को अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए हंसना भी बहुत जरूरी है। व्यक्ति हंसता मुस्कुराता रहेगा तो मानसिक तनाव से बचा रहेगा तथा बहुत सी बीमारियों से बचा रहेगा। हंसने हंसाने में फनी जोक्स काफी मददगार होते हैं आपको हमारे चैनल पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे इसलिए दोस्तों जुड़िए हमारे न्यूज़ चैनल के साथ और  फनी जोक्स के साथ-साथ देश दुनिया की ताजा तरीन खबरों का भी आनंद लीजिए.

1. पूजा पप्पू के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं!

Read Also: हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है

2. ताई पताशो - डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर-माता जी उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए!

New Jokes

3. राजू को 200 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1700 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
राजू ने पुलिस को 200 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया जस्ट जोकिंग!

Read Also:  अगर आप भी तनाव मुक्त और डिप्रेशन जैसी बीमारी से बचना चाहते हैं तो हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें

4. रोहन : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
रोहन की प्रेमिका मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है।

5. गोलू ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
छोरी :- अच्छा तो एक बात बता  
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
सोलिड वाली बेईज्जती…