Latest Funny Jokes: एक से बढ़कर एक ताजा तरीन फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले
Today Best Jokes: जब भी व्यक्ति को हंसने मुस्कुराने का मौका मिले उसे छोड़ना नहीं चाहिए और दिन में काम से कम एक या दो बार तो जरूर खुलकर हंसना चाहिए। और हंसाने में फनी जोक्स काफी मददगार होते हैं जो आपको हमारे न्यूज़ चैनल पर आसानी से मिल जाएंगे।
Dainik Haryana News, New Haryanvi Chutkule(New Delhi): अच्छे खान-पान के साथ व्यक्ति के हंसते मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है। भक्ति हंसता मुस्कुराता रहेगा बहुत सी परेशानियों से बचा रहेगा। आए दिन आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक से बढ़कर एक ताजा तरीन फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले लेकर आते हैं जो आपको हंसते पर मजबूर कर देंगे। जुड़िये हमारे चैनल के साथ और आनंद लीजिए एंटरटेनमेंट खबरों का तथा हरियाणवी चुटकुले और फनी जोक्स का।
1. राजू - ओ तेरी, मैं तो फालतू में ही डर रहा था
फिर, गंजे बॉस के सिर पर हाथ फेरकर राजू बोला…
और बता साले भाभी कैसी है, बच्चे मजे में।
Read Also: खुद भी हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए और दूसरों को भी हंसाते रहना चाहिए
2. रोहन - मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर पार देख सकते हैं।कालू - वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?
राजू- छेद।
रोहन - आज तक हंसने में लगा है।
3. एक भिखारी को 500 का नोट मिला...
वो एक बड़े से रेस्टोरेंट में गया और भरपेट खाना खाया।
2000 रुपये का बिल आया, उसने मैनेजर से कहा- पैसे तो नहीं हैं।
मैनेजर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया...
भिखारी ने पुलिस को 500 का नोट दिया और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेंशियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया.
Read Also: फनी जोक्स जो आपको हंस-हंसकर पेट पकड़ने पर मजबूर कर देंगे
4. ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी-
बेटा खीर जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी।
अंकल- बहनजी... जरा जल्दी कीजिए, खीर के चक्कर में
मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं.
5. छोटा बच्चा - नल से आते पानी को देखकर बोला,
पापा जी ये पानी कहाँ से आता है ?
पापा जी .- बेटा नदी से….
छोटा बच्चा - तो फिर मुझे नदी देखनी है।
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं।
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता ह।
और भागता हुआ घर आकर माँ को कहता है।
मम्मी जल्दी से नल खोलो ,पापा आते होंगे।