Jokes: एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं
Dainik Haryana News: Haryanvi Funny Jokes(New Delhi): हंसने में फनी जोक्स बहुत ही सहायक होते हैं। आजकल इतनी बिजी लाइफ हो चुकी है कि किसी को किसी के पास जाने का समय नहीं है। ऐसे में हम आपका बिना कोई समय खराब करें एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं। ऐसे फनी जोक्स जब पढ़ते ही आपकी सारे दिन भर की चिंताएं दूर हो जाएगी। जुड़िए हमारे साथ और 500 से भी ज्यादा फनी जोक्स का मजा लीजिए।
1. Nasa ने राजू को चांद पर भेजने का फैसला किया।
मगर Nasa आधे रास्ते से ही वापस आ गया।
राजू ने कहा - आज तो अमावस है ना, चांद तो
होगा ही नहीं।
2. काली कोयल ने काले कौवे से पूछा - तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा बोला :- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?
Haranvi Chutkule
3. राकेश:- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए
वकील- क्यों?
राकेश:- वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही,
वकील साहब:- एक बार फिर अच्छी तरह से सोच लो ऐसी बीवी फिर नहीं मिलेगी।
Read Also:http://dainikharyananews.com/dehli/entertainment-परिवार-से-झगड़ा-कर-आई-थी/cid13060952.htm
4. राम ने श्याम से पूछा - तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की
पसंद नहीं आई? शादी क्यों तोड़ दी?
राम :- यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड
नहीं था.
श्याम :- तो?
राम:- जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी,
मैं तो शादी उसी लड़की से करूंगा जिसका BF हो!
श्याम बेहोश।
5. कालू दर्जी के पास गया और उससे पूछा- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर मास्टर:- 500 रुपए...
कालू :- और निक्कर की...?
टेलर मास्टर:- 200 रुपए...
कालू (कुछ देर सोचकर) - तो फिर निक्कर ही सिल दो, बस लंबाई पैरों तक कर देना, टेलर कालू के पीछे पड़ा है।